जयपुर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. जयपुर में जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य और सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बालमुकुल आचार्य ने कहा कि गोविंद राम मेघवाल शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं. हर सपना पूरा नहीं होता. वहीं, गोपाल शर्मा ने कहा कि भजनलाल सरकार लोगों की उम्मीदें जगाने का काम कर रही है.
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने भजनलाल सरकार को भी घेरा है. जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शामिल होने आए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि गोविंद राम मेघवाल ने शायद कोई शेखचिल्ली का सपना देखा है और हर सपना सच नहीं होता. सपना उन्हीं का सच होता है जो धरातल पर काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकाल कुशासन का समय था, जिसमें हर कोई परेशान था. सीएम की लड़ाई के कारण कांग्रेस के नेता फाइव स्टार होटल में रहे और राजस्थान को 50 साल पीछे धकेल दिया है. इन माफियाओं का राज खत्म हो गया है और भाजपा के राज में सुशासन वापस आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार है और केंद्र में मोदी सरकार है. यहां प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और भजनलाल शर्मा है. सभी लोग सामूहिक रूप से एक परिवार बनकर कार्य करते हैं और सब का उद्देश्य भी जनता का काम करना है. भाजपा की सरकार जनता की सरकार है और यहां धरातल पर काम होता है. सभी लोग भारत को आत्मा में बसाकर काम कर रहे हैं. यह मम्मी-पापा, जीजी-जीजा और सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वालों की पार्टी नहीं है.
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस राजशाही से काम चलाने वाली पार्टी है. लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है और पूरे देश से डिलीट मार दिया है. कांग्रेस अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की ओर अग्रसर है और पिछले 1 साल में सरकार ने बहुत काम किया है. कैमरे के पीछे खुद विपक्ष यह मानता है कि भजनलाल सरकार ऐतिहासिक काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी का मुद्दा 20 साल से लंबित था और भजनलाल सरकार ने आते ही उसका समाधान कर दिया है. आने वाले समय में राजस्थान में हरित क्रांति आएगी और प्रदेश का किसान मजबूत होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया है. भजनलाल सरकार ने पिछले दिनों राइजिंग राजस्थान करवाया. इससे देश और विदेश से राजस्थान में निवेश होगा और राजस्थान विकास की ओर बढ़ेगा.
वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने भी पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कब बनेगी गहलोत की सरकार ? भविष्य का किसी को कोई पता नहीं है. गोविंद राम मेघवाल का नाम गोविंद जरूर है, गोविंद नाम के साथ या तो भगवान जुड़ जाते हैं या कई तरह की समस्या जुड़ जाती है. गोपाल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा के साथ गोविंद राम मेघवाल भी आ गए हैं. पिछले 1 साल में गोविंद राम मेघवाल का नाम कहीं नहीं सुना, इसलिए उनके बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. राजस्थान की भजनलाल सरकार लोगों की उम्मीदें जगाने का काम कर रही है. राइजिंग राजस्थान के जरिए प्रदेश की प्रगति की बुनियाद रखी गई है. ऐसे में विपक्ष को जनता के बहुमत और लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए.