चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को केन्द्रीय किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान व रेल, सूचना एवं प्रसारण व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के किसानों से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की.
सांसद जोशी ने कृषि मंत्री चौहान को अवगत करवाया कि चित्तौड़गढ़ समेत आस-पास के क्षेत्र में मसालों में प्रमुख पैदावार लहसुन का उत्पादन बहुतायत से होता है. हजारों की संख्या में किसानों के परिवार आजिविका के लिए लहसुन पर निर्भर हैं. वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के कारण स्थानिय लहसुन उत्पादकों की उपज का उनको वास्तविक मुल्य नहीं मिल पा रहा हैं. वहीं, लहसुन उत्पादकों को काफी प्रतिर्स्पधा का सामना करना पड़ रहा है.
आज केन्द्रीय किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी तथा रेल, सूचना एवं प्रसारण व इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के किसानों से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) December 19, 2024
इस दौरान… pic.twitter.com/5lD8MweIax
संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ समेत आस-पास के अधिकतर ग्रामीण कृषि पर ही निर्भर रहे तथा उनकी उपज लहसुन का वास्तविक मुल्य भी अनेकों कारणों से प्रभावित हुए हैं. स्वदेशी लहसुन को बढ़ावा देने व उसको प्रोत्साहन देने के लिए सरकार के सहयोग की आवश्यकता है. कृषि मंत्री चौहान ने अवगत करवाया कि वर्तमान में किसी भी देश से लहसुन का आयात नहीं किया जा रहा है, तथा सरकार लहसुन किसानों के हितों को लेकर गंभीर है. लहसुन किसानों को हो रही परेशानियों का निराकरण कर दिया जाएगा. इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय से भी बात की जाएगी.
पढ़ें : सीपी जोशी की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात, इस विषय पर हुई चर्चा - JOSHI AND GADKRI MEETING
सांसद जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अजमेर से चन्देरिया के रेलवे दोहरीकरण 178 कि.मी. राशि 1634 करोड़ के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया है. इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा. इस मार्ग के बनने से यहां पर रेलवे के ट्रैफिक के लिए आसान मार्ग उपलब्ध हो जाएगा, जिससे यहं पर विकास के अनेक मार्ग खुलेंगे. इसके साथ ही सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र के देबारी रेलवे स्टेश से वल्लभनगर व खेरोदा स्टेशनों के मध्य स्थित भटेवर तक वाया डबोक एयरपोर्ट नवीन रेलमार्ग के सर्वे के संबंध में चर्चा की. इस मार्ग के बनने से इस क्षेत्र के विकास के साथ साथ बड़ीसादड़ी एवं नीमच के लिए भी एक शॉर्ट रास्ता बन जाएगा.
सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग के दोहरीकरण की आवश्यकता को भी बताया व साथ ही संसदीय क्षेत्र में चल रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में उनको अवगत करवाया एवं उसकी प्रगति के बारे में चर्चा की. इस दौरान नीमच-मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे.