अहमदाबाद:भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM-A) के 24 वर्षीय छात्र ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. छात्र तेंलगाना के वारंगल का रहने वाला था. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अहमदाबाद शहर के डीसीपी-जोन 7 शिवम वर्मा ने बताया कि तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला छात्र आईआईएम-ए में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के सेंकड ईयर में था. बता दें कि पीजीपी एक प्रमुख मैनेजमेंट कोर्स है, जिसे भारत और विश्व स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित एमबीए प्रोग्रामों में से एक माना जाता है.
नहीं मिला सुसाइड नोट
वर्मा ने बताया कि छात्र ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और अभी तक उसके इस कदम के पीछे के ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है."
वर्मा ने बताया कि मृतक 27 सितंबर से शुरू होने वाले द रेड ब्रिक समिट (TRBS) का नेतृत्व करने वाला था. टीआरबीएस आईआईएम-ए का प्रमुख एनुअल बिजनेस कॉनक्लेव है, जिसका नाम परिसर की प्रतिष्ठित रेड ब्रिक आर्किटेक्चर के नाम पर रखा गया है.