बेंगलुरु:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 'राज्य की जनता, जिन्होंने पिछली बार 25 सीटें दी थीं, इस बार सभी 28 सीटों के साथ गठबंधन को आशीर्वाद दें. देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, अब 5वें स्थान पर है. अगर मोदी जीते तो फिर से यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. उन्होंने आज शहर के पैलेस ग्राउंड में शक्ति केंद्र नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया. अमित शाह ने रोड शो भी किया.
शाह ने कहा कि 'हम यहां लोकसभा की तैयारी के लिए हैं. हम मोदी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में हैं. दूसरी तरफ भारत का भाई-भतीजावादी, भ्रष्ट संघ है. जहां भी जाओ मोदी का नाम सुनाई देता है. 2014 में कर्नाटक में आपने बीजेपी को 43% वोट देकर हमें जिताया था. इस बार हमें 60% मतदान करके सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल होनी चाहिए.'
शाह ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी पिछले 23 साल से सत्ता में हैं. वह गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बने. इस दौरान विपक्ष 25 पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका. यूपीए के 10 साल में 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. डीके शिवकुमार और भ्रष्टाचार का गहरा नाता है. ऐसी भ्रष्ट कांग्रेस मोदी के सामने खड़ी है. जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं, वे जनता की सेवा नहीं करते. मोदी ने गरीब परिवार की महिलाओं को उज्ज्वला गैस दी है. ये मोदी ही हैं जिन्होंने 14 लाख लोगों को नल से जल, 60 लाख गरीबों को 5 लाख तक का बीमा, धारा 370 हटाकर गरीबों को नई जिंदगी दी है. कांग्रेस धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ थी. कांग्रेस ने कहा कि अगर ये फैसला लिया गया तो खून की धारा बह जाएगी. हकीकत ये है कि कश्मीर में एक छोटा सा पत्थर भी नहीं फेंका गया.'