छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली घटना, IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल - IED Blast In Dantewada - IED BLAST IN DANTEWADA

IED Blast In Dantewada दंतेवाड़ा के धुर नक्सल इलाके किरंदुल में जवान एक बार फिर नक्सली घटना के शिकार हुए हैं. आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल हुए हैं.

IED Blast In Dantewada
दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 2:36 PM IST

दंतेवाड़ा:लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल हो गए हैं. विस्फोट किरंदुल थाना क्षेत्र में हुआ था जहां जवान नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग में निकले थे. इसी दौरान आईईडी विस्फोट होने से दो जवान घायल हो गए. दंतेवाड़ा एसपी ने घटना की पुष्टि की है.

किरंदुल में सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल: 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं. चुनाव की सारी तैयारी हो गई है. चुनाव में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. किरंदुल में ब्लास्ट उस समय हुआ जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और राज्य पुलिस की टीम, सीआरपीएफ के जवान इस ऑपरेशन का हिस्सा थे.

गलती से IED पर पड़ा पैर: पुलिस अधिकारी ने बताया- "जिला सीमा पर जंगल की घेराबंदी करते समय, बस्तर फाइटर्स के दो जवानों ने गलती से दबाव वाले आईईडी पर कदम रख दिया. जिससे विस्फोट हो गया और घायल हो गए. दोनों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर बताई जा रही है."

बीते दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं:

22 मार्च को दंतेवाड़ा में सर्चिंग के दौरान दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पकड़े गए नक्सली आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.

21 मार्च को सुकमा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में सीनियर नक्सली के सरेंडर को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

20 मार्च को जशपुर और झारखंड पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमा पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. जशपुर एसपी ने इसकी अगुवाई की. दोनों प्रदेशों के 14 गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

सुकमा में बड़े नक्सली का सरेंडर, इनाम की राशि जानकर हो जाएंगे हैरान
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी, बस्तर के सभी जिलों में रहेगी सीआरपीएफ की तैनाती
Last Updated : Mar 23, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details