छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

"नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा", छत्तीसगढ़ की धरती से पीएम मोदी ने दी सबसे बड़ी गारंटी - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पीएम मोदी ने दूसरे चरण और तीसरे चरण के चुनाव के लिए महासमुंद और धमतरी के बीच में स्थित श्याम तराई में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की और नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर सबसे बड़ी गारंटी दी.

ROOT OUT NAXALISM
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:15 PM IST

पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार

धमतरी/ महासमुंद: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने धमतरी की सभा में अबतक की सबसे बड़ी गारंटी दी. पीएम मोदी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं, नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा. आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो, वो बंदूक लेकर जंगल में न भटकें, इसलिए मैं हर मां से वादा करता हूं कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेकूंगा.'' पीएम मोदी ने दावा किया कि '' हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है.'' मोदी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ''इंडी गठबंधन में आपस में ही सिर फुटव्वल चल रही है. झारखंड में हुई रैली में एक दूसरे के सिर फोड़े गए.'' मोदी यह कहने से भी नहीं चूके कि ''जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा उठ गया हो, उस पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा कर सकता है.''

"इंडी गठबंधन में सिर फुटव्वल जारी": पीएम मोदी ने कहा कि इंडी ब्लॉक में आपसी मतभेद जारी है. इसका उदाहरण उन्होंने झारखंड में इंडी की रैली की घटना का जिक्र कर किया. पीएम ने कहा कि" झारखंड में इंडी गठबंधन की रैली थी. वहां सरेआम एक दूसरे के सिर फोड़े गए और कपड़े फाड़े गए. मैं तो पत्रकार जगत से कहूंगा कि इंडी की जब पहली रैली थी तो कितने लोग थे. दूसरी में कितने लोग भाग गए. तीसरी रैली में कितने नेताओं ने इसे छोड़ दिया. "

"मैं बिना छुट्टी लिए आपकी सेवा में लगा हूं": पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने सभा में जोर देकर कहा कि" मैं आपसे विकसित भारत और विकसित देश के लिए वोट मांगने आया हूं. मैंने जितनी बार भी आपसे मांगा है, छत्तीसगढ़ ने मुझे निराश नहीं किया है. छत्तीसगढ़ वो प्रदेश है, जिसमें स्टील की ताकत है. छत्तीसगढ़ के पास कोयला और वन संपदा है. छत्तीसगढ़ में विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामर्थ्य है. मैंने कोई छुट्टी लिए बिना आपकी सेवा की है. मैं लगातार सेवा करता रहा हूं."

"कांग्रेस जहां जहां सरकार में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर रहा. यही कांग्रेस जब तक नॉर्थ इस्ट में रही, वहां हिंसा बढ़ती रही. जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रही नक्सलवाद और हिंसा बढ़ती रही. कांग्रेस का हिंसा और नक्सलवाद से कौन सा कनेक्शन है, जवाब है भ्रष्टाचार. लोग जान गंवाते रहे लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही. बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है. अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है. मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं. माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर कर रहूंगा. मैं प्रदेश की माताओं से कहता हूं कि आपके बच्चे बंदूक लेकर भटकने के लिए मजबूर न हों, इसके लिए मैं हर मां से वादा करता हूं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दूंगा": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

"आधारभूत संरचना को बढ़ाने की दी गारंटी": पीएम मोदी ने दावा किया है कि वे अगर तीसरी बार सरकार में आए तो छत्तीसगढ़ में विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि ''दस साल में महासमुंद समेत छत्तीसगढ़ में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले, सस्ते सिलेंडर वाला कनेक्शन दिया. पानी को नल जल योजना से घरों तक पहुंचाने का काम किया. रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. इकोनोमिक कॉरिडोर बना रहा हूं. मैंने हाईवे बेहतर बनाने का काम किया है. कांग्रेस के समय में जनजातीय क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के लिए कोई काम नहीं होते थे.मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि तीसरी बार सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रेल, मोबाइल और सड़क के क्षेत्र में और तेजी से विकास किया जाएगा.''

" जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं. कांग्रेस के पीएम कहते थे कि एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसा लोगों तक पहुंचता था. 85 पैसे रास्ते में कौन सा पंजा लूट लेता था. जब आपने मोदी को सेवा का अवसर दिया, तब सबसे पहले मैंने इनकी लूट की दुकान पर ताला लगा दिया. देश में 150 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले गए. बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश की जनता के खाते में 34 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी है. अगर कांग्रेस सरकार होती, अगर 34 लाख करोड़ रुपया उन्होंने भेजा होता तो 15 पैसे के हिसाब से 29 लाख करोड़ रुपये उनके बिचौलिए खा जाते. मोदी सरकार ने आपके पैसे बचा दिए. जो हकदार है ,उसके खाते में यह पैसे सीधे सीधे पहुंचाए हैं": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

"आपके खाते में सीधे पैसे पहुंचते रहेंगे": पीएम मोदी ने कहा कि ''जब तक देश में बीजेपी की सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुंचता है. ये सेवा मोदी करता है. दिल्ली से एक रुपया निकला और 100 के 100 पैसे हकदार के पास पहुंचे ये मोदी की गारंटी है. कांग्रेस गरीब से सिर्फ विश्वासघात करना जानती है. कांग्रेस कभी भी गरीब की पीड़ा नहीं समझ सकती. सोने के चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग गरीब का दर्द क्या होता है, वह नहीं समझ सकते. मोदी इसे समझ सकता है क्योंकि मोदी गरीबी को जीकर आया है.''

"कांग्रेस को गरीबों की चिंता नहीं": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गरीबों की चिंता नहीं है." कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया लेकिन कांग्रेस ने चिंता नहीं कि क्या गरीब के घर में लोग भूखे पेट सोते हैं. इसके लिए हमने गरीबों के लिए मुफ्त राशन की योजना शुरू की. अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा."

"कांग्रेस को यह चिंता नहीं हुई कि गरीब परिवार इलाज के पैसे कहां से लेकर आएगा.आज छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों के पास पांच लाख के मुफ्त इलाज का गारंटी है. अब मोदी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ में हर परिवार में जो भी 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग हैं, उनके परिवार वालों को बुजुर्ग माता पिता के इलाज के लिए सोचना नहीं पड़ेगा.": नरेंद्र मोदी, पीएम

"किसानों के हित में हमने काम किया": पीएम मोदी ने दावा किया कि हमने देश के किसानों के लिए काम किया. मोदी ने कहा कि " देश में 10 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है. इन छोटे किसानों की चिंता कांग्रेस ने नहीं की है. कांग्रेस ने कभी इनकी नहीं सुनी. लेकिन मोदी तो दुख दर्द को समझने वाला इंसान है. आज पीएम किसान सम्मान निधि लोगों को मिल रही है. तीन हजार रुपये एमएसपी के और दो साल का बोनस देने का काम किया है. धान किसानों को ये पैसे मिले हैं. तेंदुपत्ता संग्राहकों को कांग्रेस की सरकार ने धोखा देने का काम किया लेकिन मोदी सरकार इस गारंटी को पूरा कर रही है."

महतारी वंदन योजना की गारंटी पूरी: पीएम मोदी महतारी वंदन योजना का जिक्र किया और उन्होंने कहा " बीजेपी यहां की बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत राशि देने का काम कर रही है. कांग्रेस इस पर अफवाह फैला रही थी. आज बहनों के एकाउंट में यह पैसा जा रहा है. मोदी ने तीन करोड़ घर बनाने की गारंटी दी है. छत्तीसगढ़ में 18 लाख घर देने की गारंटी दी है. मोदी जैसे ही तीसरी बार पीएम बनेगा, गरीबों को उनका पक्का घर मिल जाएगा. मोदी आपके सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रहा है.

"कांग्रेसी कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे. इतना ही नहीं यहां ऐसे ऐसे लोग हैं, जो मेरी स्वर्गवासी माता को गाली देते हैं. यही लोग हैं जो मोदी और साहू समाज को गाली देते हैं और कोर्ट में झूठ बोलते हैं. कांग्रेस की वजह से जो गरीब जहां था, वह गरीब ही रहा. कांग्रेस की वजह से इतनी बड़ी आबादी पिछड़ी रह गई. कांग्रेस ने मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण नहीं दिया. आज आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति हैं. आपके प्रदेश में आदिवासी और ओबीसी सीएम डिप्टी सीएम हैं. एमपी में मोहन यादव जो ओबीसी हैं, वह सीएम हैं. ऐसे में इन लोगों को संविधान का खतरा रहा है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पिछड़ी जातियों को पूछा नहीं है. बीजेपी सरकार ने पीएम जनमन जैसी योजनाओं को शुरू किया है.": नरेंद्र मोदी, पीएम

24 में आपका आशीर्वाद चाहिए: पीएम मोदी ने लोगों से 24 के चुनाव में आशीर्वाद देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरा पल पल आपके लिए है. देश के लिए है. इस चुनाव में केवल आपको एक सांसद नहीं चुनना है. आपका उज्ज्वल भविष्य चुनना है. गर्मी है, शादियां है, खेत में काम है. कोशिश करें कि पहले मतदान फिर जलपान."पीएम मोदी ने जनता से महासमुंद बीजेपी प्रत्याशी रुप कुमारी चौधरी और कांकेर से भोजराज नाग के साथ ही रायपुर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए वोट देने की अपील की.

"कांग्रेस खुद को भगवान राम से बड़ा मानती है, मैं क्या संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता": पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के राजभवन में रुकने पर तेज हुआ सियासी बवाल, शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

लाल किला और नरेंद्र मोदी का किस्सा, सपना जो हकीकत में बदला, असली के मुकाबला नकली पड़ा ज्यादा महंगा

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details