हैदराबाद: तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले के रहने वाले 36 साल के पनिकेरा क्रांति ने नया इतिहास कायम किया है. पनिकेरा को चार अलग-अलग साहसिक कार्योंं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक बार फिर से पनिकेरा क्रांति का नाम दर्ज किया गया है.
बता दें, पनिकेरा क्रांति ने 2 से 6 फरवरी तक इटली के मिलान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने 360 डिग्री सेल्सियस पर उबलते तेल में हाथ डालकर चिकन के 17 टुकड़े निकालने का रिकॉर्ड बना दिया है. अबतक केवल 12 ही टुकड़े निकालने का रिकॉर्ड था. साथ ही इस आयोजन में क्रांति ने खून की एक भी बूंद निकाले बिना 60 सेकंड में अपनी नाक में चार इंच की 22 लोहे की कीलें ठोंककर नया और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले, नाक में चार इंच की कीलें ठोकने का कोई रिकॉर्ड नहीं था. पनिकेरा के इस साहसिक कार्य के लिए उनका नाम फिर से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.