हैदराबाद: लंदन की एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर हैदराबाद में अपने नए प्रेमी, टैक्सी ड्राइवर के साथ रहने चली गई. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस ने उसके पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गोवा में हिरासत में लिया और मंगलवार को उसे वापस लंदन भेज दिया.
अलवल, हैदराबाद की मूल निवासी महिला की शादी को 17 साल हो चुके हैं और वह लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ आराम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार, इस साल की शुरुआत में परेशानी तब शुरू हुई जब वह फरवरी में अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद गई थी. अपनी यात्रा के दौरान, उसने एक टैक्सी किराए पर ली और ऑनलाइन किराया चुकाया. इस दौरान ड्राइवर शिवा ने उसका नंबर सेव कर लिया. उसके बाद वह लंदन वाली महिला से चैट करने लगा. इस क्रम में लंदन की महिला ड्राइवर के प्यार के चक्कर में पड़ गई.
स्थिति तब और बिगड़ गई जब 16 सितंबर को उसके पति की मां का निधन हो गया. उसका पति अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हैदराबाद गया था. इसी दौरान मौका देखकर महिला अपने दो बच्चों को पीछे छोड़कर, शिवा का जन्मदिन मनाने के लिए 30 सितंबर को चुपके से हैदराबाद चली गई.