नई दिल्ली: इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) की सीनियर अधिकारी एम अनुसूया ने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है. इसके साथ ही अब एम अनुकतिर सूर्या बन गई हैं. खास बात यह है कि सरकार ने भी अधिकारी का अपना नाम और जेंडर आधिकारिक तौर पर बदलने की अपील को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब किसी अधिकारी को इस तरह लिंग और नाम बदलने की इजाजत मिली है. 35 साल की अनुसूया हैदराबाद के कस्टम एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपील अथॉरिटी (CESTAT) में बतौर ज्वाइंट कमिश्न तैनात हैं.
वित्त मंत्रालय को सौंपी थी याचिका
वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी एम अनुसूया ने मंत्रालय को एक याचिका सौंपी थी. इस याचिका में उन्होंने सरकार से अपना नाम और जेंडर बदलने की गुहार लगाई थी. जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.