दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत - Illicit Relationship Murder - ILLICIT RELATIONSHIP MURDER

hyderabad Illicit Relationship Murder: हैदराबाद से एक खौफनाक मर्डर का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति हत्या कर दी, और इस हत्या को हार्ट अटैक से हुई मौत बताया. पढ़ें पूरी खबर....

hyderabad Illicit Relationship Murder
हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 1:14 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद के येलारेड्डीगुडा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फिल्मी कहानी की तरह महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए आशिक के साथ साजिश रची. जानकारी के मुताबिक जयप्रकाशनगर के शिखर अपार्टमेंट में रहने वाले विजयकुमार की पत्नी का बोराबंदा के राजेश के साथ अवैध संबंध था. अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी श्रीलक्ष्मी और उसके प्रेमी राजेश ने साथ मिलकर ने उसकी हत्या करा दी. बाद में किसी को शक ना हो इसलिए दोनों ने बताया कि विजयकुमार की दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत हो गई.

यह घटना तब सामने आई जब आरोपी ने तीन महीने बाद मधुरा नगर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. मधुरा नगर पुलिस के अनुसार, येलारेड्डीगुडा के जयप्रकाशनगर में शिखर अपार्टमेंट में रहने वाले सीसीटीवी कैमरा तकनीशियन विजयकुमार अपनी पत्नी श्रीलक्ष्मी और अपने दो बेटों के साथ रहते थे. बोराबंदा के राजेश के साथ विजयकुमार की पत्नी श्रीलक्ष्मी का अवैध संबंध चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे, लेकिन महिला का पति दोनों के बीच का बाधा बना हुआ था. इसलिए दोनों ने मिलकर विजयकुमार की हत्या की योजना बनाई. अपने पति को अपने रास्ते का पत्थर मानकर श्रीलक्ष्मी ने एक भयावह साजिश रची. उसने अपने जीवनसाथी को खत्म करने और उसकी संपत्ति बेचकर अपने प्रेमी के साथ रहने की योजना बनाई.

पहले तो महिला ने अपने पति को उसके परिवार से अलग कर दिया, फिर श्रीलक्ष्मी और उसके प्रेमी ने दो अन्य के साथ मिलकर विजयकुमार को मौत की घाट उतारने का प्लान बनाया. 1 फरवरी की सुबह विजयकुमार अपने दोनों बेटों को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकला. इसी बीच राजेश, राजेश्वर रेड्डी और बब्बन छिपकर घर में घुस आए और बाथरूम में छिप गए. विजयकुमार के लौटने पर श्रीलक्ष्मी ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और फिर अपने प्रेमी और दो अन्य को बाथरूम से बाहर बुलाकर विजयकुमार पर हमला कर दिया. महिला उसका प्रेमी और दो अन्य हमलावरों ने विजयकुमार के सिर पर डंबल से हमला किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बाथरूम में डाल दिया.

जिसके बाद अरोपियों ने इस हत्या को दिल का दौरा पड़ने और बाथरूम गिर जाने की वजह से में सिर पर चोट लगने की बात कहकर सभी को मौत करार दिया. श्रीलक्ष्मी ने किसी को कोई शक ना हो इसके लिए पति विजयकुमार के दाह संस्कार की व्यवस्था की. हालांकि, सच्चाई तब सामने आई जब तीन महीने बाद एक हमलावर राजेश्वर रेड्डी ने बुधवार रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के सामने उसने सारी सच्चाई बता दी. इसके बाद, उसके कबूलनामे के आधार पर श्रीलक्ष्मी, राजेश और बब्बन को पकड़ लिया गया. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details