उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

झगड़ा कर ससुराल से निकली नई नवेली दुल्हन, पति से मांगी 8 लाख की 'फिरौती', पहले से थी दो शादियां! - Newly Bride Blackmailed her Husband - NEWLY BRIDE BLACKMAILED HER HUSBAND

उत्तराखंड के देहरादून में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ब्लैकमेल का आरोप लगाया है. व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी की पहले भी दो शादी हो चुकी है और एक बार वो जेल भी जा चुकी है. अब वो उससे आठ लाख रुपए ऐंठना चाहती है.

BLACKMAILING CASE IN DEHRADUN
BLACKMAILING CASE IN DEHRADUN

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 2:15 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून ने एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, ये पूरा मामला देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र का है. कारगी चौक निवासी पंकज सिंह ने पटेल नगर कोतवाली में तहरीर दी. पंकज सिंह ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2022 को अंकिता यादव (निवासी सदर बाजार शाहजहांपुर) के साथ हुई थी.

पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद 15 दिनों तक तो अंकिता यादव ससुराल में ही रही, लेकिन उसके बाद झगड़ा करके कीमती सामान और गहने लेकर मायके चली गई. पंकज सिंह का आरोप है कि वो अपनी पत्नी को मनाने के लिए कई बार उसके मायके भी गया, लेकिन वो आने को तैयार ही नही हैं. अब उसकी पत्नी न तो उसके साथ रहना चाहती है और न ही उसे तलाक दे रही है. आरोप है कि अंकिता ने अपने पति पंकज सिंह से अलग होने के लिए आठ लाख रुपए मांगे हैं, साथ ही धमकी दी है कि यदि वो आठ लाख रुपए नहीं देता है तो वो उसे मारपीट और दहेज के झूठे मुकदमें में फंसा देगी.

पंकज सिंह ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसे पता चला है कि उसकी पत्नी अंकिता यादव और उसका परिवार इसी तरह लोगों को ब्लैकमेल कर रकम हड़पने का काम करते हैं. अंकिता यादव ने इससे पहले भी दो शादी की हुई हैं और एक मामले में वो जेल भी जा चुकी है. पंकज सिंह ने कोर्ट ने तलाक का प्रार्थना पत्र भी लगाया है, लेकिन कोर्ट ने उसे 6 महीने का समय दिया है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अंकिता ने उसे बिना तलाक दिए 30 मार्च 2023 को शाहजहांपुर में किसी व्यक्ति से शादी भी कर ली है और वो उस व्यक्ति को भी ब्लैकमेल कर रही है. उस व्यक्ति ने भी अंकिता यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. इस मामले में कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित पंकज सिंह की तहरीर के आधार पर अंकिता यादव और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच के लिए एक टीम को जल्द शाहजहांपुर जानकारी जुटाने के लिए भेजेगी.

पढ़ें--

  1. देहरादून पुलिस की मेरठ के बदमाश मनोज सिरोही के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी, ऋषिकेश ज्वैलर्स लूटकांड में था शामिल
  2. रुद्रपुर में 270 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details