रांची:कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के कई ठिकानों पर ईडी की रेड दूसरे दिन भी जारी रही. जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के यहां से सैकड़ों की संख्या में जमीन के डीड मिले हैं. वहीं, अंबा के सहयोगियों के ठिकानों से फर्जी बैंक के स्टाम्प भी बरामद किए गए हैं. बरामद डीड और फर्जी स्टाम्प की जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है.
हजारीबाग स्थित ठिकानों पर बुधवार को भी रेड
जमीन लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे दिन भी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के हजारीबाग हुरहुरू स्थित आवास पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान अंबा प्रासद साव के घर से सैकड़ों जमीन की डीड मिले हैं. दूसरी तरफ छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के सहयोगी के घर से एक दर्जन से अधिक बैंकों के फर्जी स्टांप भी मिले हैं. ईडी को आशंका है कि फर्जी कागजात बनाने के लिए बैंक के फर्जी स्टांप का उपयोग किया जाता होगा.
35 लाख से अधिक बरामद, शशिभूषण के यहां मिले 35 लाख
अंबा और उनके सहयोगियो के यहां हुई छापेमारी के दौरान कुल 35 लाख रुपए से अधिक कैश मिले हैं. हजारीबाग के पूर्व सीओ और वर्तमान में धनबाद के गोविंदपुर में पोस्टेड सीओ शशिभूषण सिंह के यहां से 15 लाख रुपये मिले हैं. शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. हजारीबाग में खासमहाल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच भी ईडी कर रही है.
मंगलवार को शुरू हुई थी रेड
गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार की सुबह 7 बजे से एक साथ रांची, हजारीबाग और मुंबई में अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद और उनके करीबियों के यहां दबिश दी थी. ईडी की टीम ने गोविंदपुर के सीओ और हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह के रांची हवाई नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी. पूरा मामला हजारीबाग में सरकारी जमीन में लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़ा हुआ है.
एक साल से तैयारी, अब जाकर हुई कार्रवाई
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ईडी ने साल 2023 में मांगी थी. अप्रैल 2023 में हजारीबाग पुलिस ने अंबा प्रसाद पर केरेडारी, बड़कागांव और कटकमदाग थाने में दर्ज केस की जानकारी दी थी. केरेडारी में अंबा प्रसाद पर केस संख्या 37/18 में आरोपी बनाया गया था. बड़कागांव थाने के केस संख्या 113/21 में भी अंबा प्रसाद समेत 11 लोगों पर केस दर्ज था. कटकमदाग थाने के केस 96/21, 217/21 में भी अंबा प्रसाद समेत अन्य लोग नामजद थे. वहीं, ईडी ने योगेंद्र साव ने साल 2023 में खासमहज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. विवाद होने के बाद तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह ने इस मामले में एफआईआर भी कराया था. खासमहल जमीन पर कब्जे से जुड़ा केस भी ईडी की ईसीआईआर का हिस्सा है.
मामले में अंबा प्रसाद ने क्या कहा