डोईवाला (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की रात को पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक से 14 हजार 800 यूएस डॉलर बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए डॉलर के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. वहीं पुलिस ने विदेशी मुद्रा को अपने कब्जे में ले लिया है. संबंधित विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है. कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है.
डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक बांग्लादेशी नागरिक विदेशी मुद्रा लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट आ रहा है. सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस, इनकम टैक्स विभाग और सीआईएसएफ ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, जिसके पास से 14 हजार 800 यूएस डॉलर बरामद किए गए. बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मोहम्मद राफसन पुत्र मोहम्मद सिराजुल इस्लाम निवासी सिंह बागुरा चटकिल, नोआखाली, बांग्लादेश के रूप में हुई है. विदेशी नागरिक के पास से 100-100 के 148 नोट यानी कुल 14800 यूएस डॉलर बरामद हुए हैं.