हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

लगातार लीक हो रहे एग्जाम के पेपर, सोनीपत में 12वीं का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द, स्टाफ पर FIR - सोनीपत में 12वीं का हिंदी पेपर लीक

HSEB 12th Hindi Paper Leaked Exam Cancelled : सोनीपत में 12वीं का हिंदी पेपर लीक हो गया जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनीपत के भावड़ सेंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वहीं पूरे स्टाफ को हटाते हुए सभी पर FIR भी दर्ज करवा दी गई है.

HSEB 12th Hindi Paper Leaked Exam Cancelled Sonipat Exam centre Bhiwani Haryana Hindi News
सोनीपत में 12वीं का हिंदी पेपर रद्द

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 11:05 PM IST

भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित बुधवार को 12वीं का हिंदी का पेपर था. लेकिन ये पेपर लीक हो गया जिस पर एक्शन लेते हुए सोनीपत के भावड़ एग्जाम सेंटर पर हुए पेपर को रद्द कर दिया गया है.

12वीं के हिंदी का पेपर लीक :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के भावड़ में परीक्षा केन्द्र पर 12वीं कक्षा के हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र के आउट होने की ख़बर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मिली थी. जानकारी मिलने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फौरन एक्शन में आया और तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने रोहतक नियंत्रण कक्ष से संचालित उड़नदस्ते को मौके पर रवाना करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए.

उड़नदस्ते ने लिया एक्शन :सोनीपत के भावड़ में परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे उड़नदस्ते ने जांच करने के बाद पाया कि परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी ने 12वीं के हिंदी के पेपर को वायरल कर दिया था. उड़नदस्ते की जांच रिपोर्ट के बाद एक्शन लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से सोनीपत के भावड़ केन्द्र पर हुई हिन्दी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं इसके अलावा मामले से जुड़े परीक्षार्थी, केन्द्र अधीक्षक, उपकेन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक और ऑब्जर्वर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है.

स्टाफ को हटाया गया :वहीं सोनीपत के भावड़ एग्जाम सेंटर में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पूरे स्टाफ पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से रिलीव भी कर दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को आने वाले दिनों में होने वाले एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर पर नए स्टाफ का इंतज़ाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं नकल पर अकुंश लगाने के लिए बनाए गए उड़नदस्तों ने नकल के 27 मामले भी दर्ज किए हैं. आपको बता दें कि प्रदेशभर में बुधवार को 1108 परीक्षा केन्द्रों पर 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा में 2 लाख 11 हजार 441 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें :सिस्टम वीक, हरियाणा में चरखी दादरी के सेंटर पर 10वीं का हिंदी पेपर लीक, एग्जाम रद्द, स्टाफ पर गिरी गाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details