हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, अटल टनल बंद

Himachal Weather update: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. जिसका असर दिखने लगा है और प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. 12 में से 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. जानें कौन से जिलों के लिए है ये अलर्ट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 2:26 PM IST

Himachal Weather
Himachal Weather

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में रविवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिसके कारण निचले इलाकों में बारिश हो रही है और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार को भी पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को लेकर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था.

बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड

बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़

जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में रविवार रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल घाटी ने इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़ रखी है. वहीं पर्यटन नगरी मनाली के पलचान, सोलंग नाला और अटल टनल के अलावा रोहतांग समेत कई ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में करीब एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है जबकि इससे ऊपर के इलाकों में डेढ़ से 2 फीट बर्फ गिर चुकी है. कुल्लू मनाली पहुंचे पर्यटक भी ताजा बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

लाहौल स्पीति में बिछी बर्फ की मोटी चादर

किसान-बागवान, पर्यटन कारोबारी खुश

मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश के किसान और बागवानों में खुशी की लहर है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए ये बारिश अच्छी साबित होगी. वहीं ऊपरी इलाकों में मौजूद सेब के लिए ये बर्फबारी वरदान मानी जा रही है. इस साल बर्फबारी देर से शुरू हुई जिसके कारण लाहौल समेत कई इलाकों में सूखा चल रहा था. मौसम में आए बदलाव से जमीन को नमी मिलेगी जो फसलों के साथ-साथ गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत को भी दूर करेगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है

वहीं इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि फरवरी में हो रही इस बर्फबारी के कारण दूसरे राज्यों के पर्यटन हिमाचल का रुख करेंगे. मनाली के पर्यटन कारोबारी सतीश कुमार, जसवंत ठाकुर और सोनू शर्मा का कहना है कि बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी साबित होगी. मैदानी इलाकों से बर्फ का दीदार करने के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख करेंगे.

मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए जारि किया रेड अलर्ट

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

बर्फबारी अपने साथ मुश्किलें भी लेकर आती है. बर्फबारी के बाद इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद सड़कें बंद हो गई हैं और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. कुल्लू को लाहौल स्पीति जिले से जोड़ने वाली अटल टनल भी फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है. अटल टनल के पास भी बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है. साथ ही कुल्लू मनाली आए पर्यटकों के लिए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

मनाली में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर

"बर्फबारी को देखते हुए फिलहाल पलचान से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. ताकि सैलानियों और खासकर वाहन चालकों को इस मौसम में कोई दिक्कत ना हो. मौसम साफ होने के बाद पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे भेजा जाएगा."- केडी शर्मा, डीएसपी, मनाली

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश, बर्फबारी के साथ-साथ आंधी तूफान की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक की हवाएं भी चल सकती हैं. भारी बारिश और बर्फबारी का असर पानी और बिजली की सप्लाई पर भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:सावधान! आज भारी बारिश-बर्फबारी और तेज हवाओं को लेकर Red अलर्ट जारी

Last Updated : Feb 19, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details