नई दिल्ली: रेलवे भारत में ट्रैवलिंग के लिए सस्ता और सबसे लोकप्रिय साधन है. ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. यही वजह कि अक्सर त्योहारों के मौसम में ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि त्योहार के सीजन में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं.
हालांकि, टिकट कंफर्म न होने पर विंडो टिकट वाले यात्री तो किसी तरह सफर कर लेते हैं, जबकि उन लोगों को काफी दिक्कत होती है, जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किया होता है. इतना ही नहीं ऐसी स्थिति में ऑनलाइन टिकट बुक खरीदने वालों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है.
अगर आप भी कंफर्म टिकट न मिलने के कारण परेशान हैं तो आज हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपका टिकट आसानी से कंफर्म हो सकता है. इतना ही नहीं अगर किसी कारण आपका टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है, तो आपको दोगुना पैसा रिफंड में मिलेगा.
कंफर्म टिकट कैसे बुक करें?
अगर आप चाहते हैं कि टिक्ट कंफर्म न होने पर आपको डबल रिफंड मिले तो सबसे पहले गोआईबीबो वेबसाइट/ऐप पर जाएं और टिकट बुक करें. यहां आपको वेटिंग टिकट बुक करते समय 'GoConfirmed Trip' का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें. इससे आपके टिकट के कन्फर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे. लेकिन किसी वजह से चार्ट तैयार होने के बाद भी आपका वेटिंग वाला टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है तो कंपनी आपको टिकट किराए की दोगुना कीमत देगी. यह कंपनी के वेबासाइट पर लिखा हुआ है.
कहां और कितना मिलेगा रिफंड?
टिकट बुक करते समय जिस बैंक अकाउंट से IRCTC ने पैसा काटा था, रिफंड भी उसी अकाउंट में आएगा. गौरतलब है कि IRCTC आपके अकाउंट में उतना ही पैसा रिफंड करेगी, जितना आपने टिकट बुक करने के लिए भुगतान किया था. वहीं, गोइबीबो आपको उसी राशि के बराबर ‘ट्रैवलिंग वाउचर’ देगी. इस वाउचर का इस्तेमाल आप गोइबिबो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किसी भी अन्य फ्लाइट, बस, ट्रेन या कैब को बुक करने के लिए कर सकते हैं.