नई दिल्ली: आज कल ज्यादातर लोग पैसों के लेन-देन के लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं. खासकर मोबाइल रिचार्ज और यूपीआई बिल पेमेंट के लिए गूगल पे का जमकर इस्तेमाल किया जाता है. इस समय गूगल पे पैसे ट्रांसफर करने वाले सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है. इतना ही नहीं गूगल पे से पैसा ट्रांसफर करने पर कैशबैक भी मिलता है.
आपने देखा होगा कि जब आप पहली बार गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बहुत सारा कैशबैक और कुछ उपहार मिलते हैं. जब आप गूगल पेमेंट ऐप पर जाते हैं, तो आपको कई प्लान देखने को मिलते हैं, जिनमें अलग-अलग कैटेगरी में कई ऑफर शामिल होते हैं. अगर आप इन प्लान को चुनते हैं, तो आपको अच्छा रिवॉर्ड या कैशबैक दिया जाता है. इन पेमेंट में गैस बिल के साथ-साथ बिजली बिल और पेट्रोल बिल भी शामिल हैं.
हालांकि, समय के साथ यह राशि कम होती जाती है. ऐसे में अगर आपको भी गूगल पे से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलना बंद हो गया है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फिर से कैशबैक पा सकते हैं.
एक ही अकाउंट से बार-बार न करें पेमेंट
अगर आप बंपर कैशबैक का लाभ उठाना चाहते हैं तो एक ही अकाउंट का इस्तेमाल करके बार-बार खरीदारी करना बंद कर दें. दरअसल, ऐसा करने से कैशबैक कम होता है. वहीं, अगर आप कई अकाउंट से पेमेंट करते हैं तो आपको अच्छा कैशबैक मिलने की संभावना ज़्यादा होती है.
छोटी रकम का करें लेन-देन
अगर गूगल पे से कैशबैक पाना चाहते हैं तो आपको एक ही अकाउंट पर बड़े लेन-देन करना बंद कर दें. इसके बजाए आप प्लेटफॉर्म पर छोटी-छोटी रकम का लेन-देन करें क्योंकि बड़ी रकम पर आपको मनचाहा कैशबैक नहीं मिलेगा.
गूगल पे यूज करने के लिए डाउनलोड करना होगा ऐप
Google Pay का उपयोग करने के लिए आपको गूगल वॉलेट या गूगल पे ऐप इन्स्टॉल करनी होगी और फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसी एक या एक से अधिक पेमेंट मैथड जोड़ने होंगे. एक बार जब आप पेमेंट मैथड सेट कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन और स्टोर में भुगतान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि गूगल पे अमेरिका सहित 50 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- फोन चोरी होने पर UPI ID कैसे करें ब्लॉक, जानें बेहद आसान तरीका, खाली होने से बच जाएगा बैंक अकाउंट