नई दिल्ली:पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) अकाउंट एक ऐसा नाम है, जिसे हर नौकरीपेशा शख्स ने कभी न कभी सुना होगा और बहुत-से भारतीयों ने PPF योजना के तहत अकाउंट ओपन भी किया होगा. पीपीएफ भविष्य को सुरक्षित बनाने और टैक्स-फ्री ब्याज कमाने का अवसर देता है.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम में पीपीएफ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और अगर इसमें अनुशासित तरीके से रेगूलर निवेश किया जाए, तो यह रिटायरमेंट पर निश्चित रूप से आपको करोड़पति बना सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिए आप 60 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
PPF अकाउंट की खासियत
इससे पहले हम आपको यह बताएं कि आप PPF खाते से कैसे कमाई कर सकते हैं, उससे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पीपीएफ अकाउंट में हर साल जमा की जाने वाली रकम पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा मैच्योरिटी के वक्त भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है.
कैसे खोलें PPF अकाउंट?
PPF अकाउंट को आप किसी भी भारतीय डाकघर या किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर खोल सकते हैं, इसमें अकाउंट होल्डर को प्रत्येक वित्तवर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के दौरान कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 जमा करने होते हैं.
कितना करना होगा निवेश?
अगर आप रिटायर्मेंट के बाद पीपीएफ अकाउंट से 60 हजार रुपये प्रति महीना से ज्यादा पाना चाहते हैं और आपकी उम्र 35 साल है तो आज ही पीपीएफ अकाउंट खुलवाकर उसमें डेढ़ लाख रुपये जमा कर दें. अगले साल आपके अकाउंट में 7 प्रतिशत की दर से लगभग 10 हजार रुपये जुड़ जाएंगे.
इस ब्याज की बदौलत अगले वित्तवर्ष मैं आपके PPF अकाउंट का बैलेंस लगभग 1 लाख 60 हजार हो जाएगा, जो नए वित्तवर्ष में ढेड़ लाख रुपये फिर से जमा करवा पर 3,10,650 हो जाएगा. इसके बाद 31 मार्च, 2026 को इसी दर से ब्याज के तौर पर 22,056 बनेगा,और आपका बैलेंस 3,32,706 हो जाएगा.
इस तरह आपको हर साल अपने PPF अकाउंट में ढेड़ लाख रुपये जमा करने होंगे. इस तरह अनुशासित निवेश की मदद से मैच्योरिटी के वक्त, यानी 15 साल के बाद आपके PPF अकाउंट में कुल राशि लगभग 40लाख 60 हजार होगी. इनमें से 18 लाख ब्याज की रकम होगी और बाकी लगभग 22 लाख की राशि मूल धन होगी.