हैदराबादः आज के समय में हर भारतीय के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड है. व्यक्तिगत प्रामाणिकता के लिए इसकी जरूरत प्रायः हर क्षेत्र में पड़ती है. ऐसे में अचानक से अगर हमारा आधार कार्ड खो जाये और हमारे पास आधार नंबर नहीं है तो बड़ी समस्या बन जाती है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
कैसे पता करें Aadhaar Number
- अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो सबसे पहले आधार टोल फ्री नंबर 1947 पर शिकायत करें.
- इसके बाद यूआईडीएआई के वेबसाइट Uidai.gov.in पर जाएं.
- अपनी मनपसंद भाषा का चयन करें.
- इसके बाद मेन्यू पर जायें.
- वहां My Aadhaar पर क्लिक करें.
- इसके बाद Retrieve EID/Aadhaar Number विकल्प दिखेगा.
- Aadhaar Number वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर पेज पर अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखें.
- इसके बाद कैप्चा फील करें.
- कैप्चा फील करने के बाद ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को पेज पर डालें.
- इसके बाद आपके मोबाइल/ईमेल आई़डी पर आपका 12 अंकों का आधार नंबर आ जायेगा.\
कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड
- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर लॉग इन करें
- वहां पर डाउनलोड आधार वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- पेज खुलते ही 12 अंकों का अपना आधार नंबर डालें.
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें.
- कैप्चा डालने के बाद ओटीपी आपके मोबाइल पर चली जाएगाी.
- ओटीपी के सत्यापन के बाद E Aadhaar डॉउनलोड कर आप प्रिंट ले सकते हैं.
- इसके अलावा अगर आप PVC Aadhaar अगर आप चाहते हैं तो मंगवा सकते हैं.
- इसके लिए UIDAI के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन 50 रुपये (डाक खर्च सहित) का भुगतान करना होगा.
- राशि भुगतान के बाद PVC Aadhaar आपके डाक पते पर पहुंच जायेगा.
- अगर आप चाहें तो एक से ज्यादा PVC Aadhaar ऑर्डर कर सकते हैं.