दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूल गए हैं आधार से लिंक करवाया मोबाइल नंबर, टेंशन न ले, घर बैठे मिलेगी जानकारी

अगर आप भूल गए हैं कि आपने अपने आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक करवाया था तो अब आप आसान प्रोसेस के जरिए घर बैठे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

आधार कार्ड
आधार कार्ड (Getty Images)

नई दिल्ली: आज के दौर में आधार कार्ड सबसे अहम और सबसे ज्यादा स्वीकार्य दस्तावेज बन चुका है. इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है. चाहे स्कूल में दाखिला लेना हो या घर या संपत्ति खरीदनी हो, हर जगह आधार कार्ड का ही उपयोग होता है.

बता दें कि आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है और इसे हमेशा अपडेट रखना होता है. खासकर इसके साथ लिंक किया गया मोबाइल नंबर.

याद दिला दें कि जब आप आधार कार्ड बनवाते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है. अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं, तो उसे आधार में अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आप ओटीपी (OTP) जैसी सर्विस का लाभ उठाया जा सके.

ऐसे में अगर आप भूल गए हैं कि आपने अपने आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक करवाया था तो अब आप आसान प्रोसेस के जरिए घर बैठे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका आधार किस नंबर से लिंक है.

घर बैठे जानें लिंक मोबाइल नंबर
अगर आप भूल गए हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, तो घबराने करने की कोई जरूरत नहीं है. इसे चेक करने के UIDAI ने एक सरल प्रक्रिया बनाई है, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे चेक करें लिंक मोबाइल नंबर
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. यहां My Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Aadhaar Services के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां Verify an Aadhaar Number विकल्प चुनें. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और Captcha कोड रजिस्टर करें. इसके बाद Proceed to Verify पर क्लिक करें. अब आपको आधार से जुड़ा आपका नंबर दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड गुम हो जाए तो चिंता न करें, ऐसे तुरंत करें ब्लॉक, घर बैठे-बैठे हो जाएगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details