नई दिल्ली: भारत में रहने वाले लोगों के पास कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं ना कहीं, कभी ना कभी, किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. देश में लगभग 90 फीसदी लोगों से भी ज्यादा के पास आधार मौजूद है. इसके बिना कई काम अटक जाते हैं.
आज आधार का इस्तेमाल स्कूल से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक सभी जगहों पर किया जाता है. ऐसे में अगर किसी शख्स ने अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, तो उसे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि आधार कार्ड बनवाते वक्त कई बार लोगों की डिटेल में कुछ गलत जानकारी दर्ज हो जाती हैं. इन गलतियों के चलते आगे चलकर उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि,अगर किसी शख्स के आधार में कोई जानकारी गलत हो जाए तो उसे ठीक करवाया जा सकता है.
कितनी बार बदला जा सकता है आधार का फोटो
आधार कार्ड को संचालित करने वाली भारतीय सरकार की संस्थान UIDAI लोगों को आधार में सुधार करवाने की सहूलिया देती है. इतना ही नहीं अगर किसी शख्स का आधार कार्ड पर लगा फोटो खराब है तो उसे भी आसानी से बदला जा सकता है.