हरदोई : बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक डीसीएम और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. दुर्घटना में 10 लोगों की मौत गई. जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वालों में 6 महिलाएं, 3 पुरुष, एक बच्चा है. चार गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल:हादसा बुधवार सुबह कटरा बिल्हौर हाईवे पर रोशनपुर गांव के पास हुआ. बताया गया कि तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मारी दी. दुर्घटना में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई. इनमें छह महिलाएं, तीन पुरुष, एक बच्चा बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था. अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. तभी डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया. हादसे के बाद डीसीएम चालक भाग गया. ऑटो में 15 लोग सवार थे. अभी तक सिर्फ दो मृतकों की पहचान माझ गांव निवासी माधुरी देवी (40) और पटियन पुरवा गांव निवासी सुनीता की हुई है. घायलों में संजय निवासी पहुतेरा, रमेश निवासी अल्लीगड़ थाना बिलग्राम, विमलेश निवासी सर्रा सफरा, आनंद निवासी पहुतैरा की पहचान हो सकी है. बताया जा रहा है कि ऑटो में बेतरतीब सवारियां भरी थीं और वह बहुत तेज रफ्तार में था. इसी दौरान अचानक सड़क पर पलट गया और सामने से आ रही डीसीएम ने उसे रौंद दिया. दुर्घटना के बाद सड़क खून से लाल हो गई.