मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में आज सियासी पारा चढ़ गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा. जिस क्षेत्र में जनसभा आयोजित की गई है, वह बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आता है.
इसमें सर्वाधिक त्यागी, जाट और मुस्लिम मतदाता हैं. त्यागी बिरादरी भाजपा से नाराज भी नजर आ रही है. इसलिए भी जनसभा इस क्षेत्र में की गई. जयंत ने भी दुष्यंत त्यागी की कविता सुनाकर त्यागी बिरादरी को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया.
अमित शाह से पहले रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच से दुष्यंत त्यागी की शायरी पढ़ी- 'पांव ने बहुत कष्ट उठाए, पर पांव किसी तरह राह पर तो आए'. इसके साथ उन्होंने त्यागियों को साधने का प्रयास किया.
जयंत ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं. मल्ल विद्या वो थोड़ी बहुत जानते हैं और थोड़ी बहुत मैं भी जानता हूं. बोले कि सरकार जो चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है, उसको हम भी सम्मान देंगे. इससे पहले भी सरकारें थीं लेकिन, उनके लिए इतना बड़ा फैसला अब तक कोई सरकार नहीं ले पाई.
यह साफ साफ दिखाता है कि भारत सरकार की प्राथमिकता किसान के लिए है और हमारी जवाबदेही भी आपके लिए है. मैं लोक दल के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आपको और बड़ा दिल दिखाना होगा. पहले चरण में यहां चुनाव है. कहीं कोई कसर मत छोड़ना जो पहले थोड़ी कसर थी वो अब भाजपा रालोद के साथ आने पर खत्म हो गई है.