हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खाए कोड़े, नायब सिंह सैनी ने खेली फूलों वाली होली - Holi of Haryana Leaders - HOLI OF HARYANA LEADERS

Holi of Haryana Leaders : देश भर के साथ हरियाणा में भी जमकर होली खेली गई. इस दौरान भला हरियाणा के दिग्गज नेता भला होली खेलने से कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी जमकर होली खेली है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने होली के दौरान कोड़े खाए तो हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ने फूलों की होली खेली है. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने अपने ही अंदाज़ में बच्चों के साथ होली सेलिब्रेट की है.

Holi of Haryana Leaders Flowers Holi Haryana CM Nayab singh saini Bhupinder Singh Hooda Manohar lal khattar Holi Celebration 2024
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खाए कोड़े, नायब सिंह सैनी ने खेली फूलों वाली होली

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 6:20 PM IST

चंडीगढ़/पंचकूला/यमुनानगर :आज देशभर में जमकर होली मनाई गई है. हर तरफ रंगों की जमकर बौछार हुई है, वहीं आसमान भी रंग-गुलाल से सराबोर हो गए है. अब हरियाणा में भी जोशो-खरोश के साथ लोगों ने जमकर होली खेली है और एक दूसरे को रंग लगाया है. वहीं हरियाणा के नेता होली के इस माहौल में भला कैसे पीछे रहते, उन्होंने भी जमकर होली के उत्सव को सेलिब्रेट किया है. आखिरकार हरियाणा के बड़े नेताओं की होली कैसी रही, ये हम आपको आग बताएंगे.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की होली :सबसे पहले बात करेंगे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की. हुड्डा वैसे तो सदन में सरकार पर जमकर बरसते हैं लेकिन होली के माहौल में उनका अलग ही अंदाज़ देखने को मिला है. हरियाणा में कोरड़ा मार होली की बड़ी धूम रहती है जिसमें भाभी देवरों पर कोड़े बरसाती हैं. इसे कोड़ा मार होली भी कहते हैं. इस उत्सव के दौरान भाभी अपने देवर पर कोड़े बरसाती हैं और देवर कोड़े की मार से बचने के लिए उन पर रंग डालते हैं. ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी होली के दौरान भाभी से कोड़े खाते हुए नज़र आए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर भाभी से कोरड़े खाने की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि " प्रेम के रंग, खुशियों का गुलाल, 36 बिरादरी का भाईचारा... स्वादिष्ट पकवान और भाभी के कोरड़े... मुबारक ! सभी को एकबार फिर फाग मुबारक !

नायब सिंह सैनी की होली :वहीं हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी की होली की बात की जाए तो नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में लोगों के साथ फूलों की होली खेलते हुए नज़र आए. मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने फूलों की होली का लुत्फ उठाया. इस दौरान उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में मौजूद नज़र आई.

मनोहर लाल खट्टर की होली :अब बात अगर नायब सिंह सैनी की हो रही हो तो हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की भी बात हो जाए. उन्होंने भी आज अलग ही अंदाज़ में होली खेली है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पंचकूला में बच्चों के बीच पहुंचे और उनके साथ होली खेली. होली खेलने की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी होली प्यारे बच्चों, पंचकूला में बाल निकेतन के बच्चों संग होली खेलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में कोरड़ा मार होली की धूम, भाभी देवरों पर बरसाती हैं कोड़े

ये भी पढ़ें :होली के त्योहार के बाद अपनी त्वचा और बालों की देखभाल कैसे करें

ये भी पढ़ें :होली के जश्न में डूबा पूरा देश, रंगों से सराबोर हुए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details