दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली - Hoax Bomb threat - HOAX BOMB THREAT

Hoax Bomb threat to private school: बेंगलुरु में पिछले कुछ महीनों में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. हालांकि, ये धमकी फर्जी निकली है. यह धमकी स्कूल और पुलिस प्रशासन के लिए चिंताजनक है.

Hoax Bomb threat to private school
बम की तलाश में जुटे खोजी कुत्ते (प्रतिकात्मक फोटो ) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 2:22 PM IST

बेंगलुरु: शहर में बम की धमकी भरी कॉल जारी है. यहां रह-रहकर स्कूलों और अन्य संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती रहती है. इसी क्रम में केम्पापुरा के एक निजी स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला. पुलिस ने सूचना पर तलाशी अभियान चलाया. छानबीन के बात सूचना फर्जी निकली. इसके बाद पुलिस ने इस धमकी को फर्जी करार दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में बम रखने की धमकी दी गई थी. इस मामले के बाद अब देर रात अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन के तहत एक स्कूल में बम रखे होने की धमकी भरा संदेश भेजा गया. यह सूचना ईमेल के जरिए भेजा गया. केम्पापुरा का एक निजी स्कूल हमेशा की तरह आज 7:30 बजे खुला.

जब स्कूल के ऑफिशियल ईमेल अकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि बम की धमकी वाला ईमेल आधी रात करीब 12.20 बजे भेजा गया था. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरू की. अमृतहल्ली पुलिस डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह बम की फर्जी सूचना थी.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details