ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने 41 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसे एक बंगले में बंधक बना लिया. साथ ही भूमि विवाद को लेकर उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पडघा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई. भिवंडी तालुका के उदीदपाड़ा गांव के संतोष देव बाबर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने कहा कि मामले का मुख्य आरोपी यासीन शाहनवाज चिखलेकर एक कुख्यात अपराधी है, जिसे जनवरी 2014 से दो साल के लिए ठाणे, पालघर, रायगढ़, मुंबई शहर और उपनगरीय और नासिक सहित कई जिलों से निर्वासित किया गया था. उन पर उनके पांच साथियों के साथ भारतीय दंड संहिता की अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (आईपीसी) की धारा 365 (अपहरण), 143 (गैरकानूनी सभा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के तहत मामला दर्ज किया गया था.