चेन्नई:तमिल अभिनेता थलापति विजय ने रविवार को तमिलनाडु के विल्लुपुरम के विक्रवंडी में अपनी पहली राजनीतिक बैठक आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए. इस बैठक का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को प्रस्तुत करना था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह 10 बजे से पहले ही करीब 1 लाख लोग सम्मेलन स्थल के पास जमा हो गए थे. करीब 11 बजे कार्यकर्ताओं को मैदान में प्रवेश की अनुमति दी गई. इस बीच ईटीवी भारत के संवाददाता आनंदराज और योगेश कुमार ने विल्लुपुरम टोल गेट को पार कर रहे वाहनों की तस्वीरें लीं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है भीड़ मैदान में घुसने की कोशिश कर रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है वीआईपी एरिया, प्रेस एरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं का कब्जा है. दोपहर की धूप में बैठे होने के कारण कई लोग सिर पर छाया के लिए कुर्सियां पकड़कर बैठे रहे. उनके लिए जरूरी पानी की बोतलें टीवीके पार्टी के सदस्यों ने मुहैया कराई गई.
डिहाइड्रेशन से पीड़ित हुए लोग
इससे पहले संबंध में जब पापर्टी प्रशासकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों ने अपनी जगह इसलिए ले ली है क्योंकि वे विजय को नजदीक से देखना चाहते हैं और यदि उन्हें पानी पीना है तो इसके लिए टैंक लगाए गए हैं, लेकिन वे अपनी सीट खोने के डर से हटने से इनकार कर रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण कई लोग डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
इसी के चलते चिकित्सा सहायता के लिए सम्मेलन स्थल पर 11 शिविर लगाए गए हैं. प्रत्येक शिविर में 50 से अधिक लोगों का उपचार किया जा रहा है. वहां पहले से ही 300 डॉक्टर और 25 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर उपचार के अनुसार वहां प्राथमिक उपचार कर रहे हैं.