रांची: झारखंड में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा छाया हुआ है. बीजेपी ने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ का आरोप लगाया है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं. हालांकि, बीजेपी से लगातार इस बारे में सवाल पूछा जाता रहा है कि बीजेपी नेता बताएं कि वो बांग्लादेशी घुसपैठ को कैसे रोकेंगे. अब हिमंता ने इस सवाल का जवाब दिया है.
दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही पार्टी कई फैसले लेगी. इसमें पहला फैसला एनआरसी लागू करने का होगा. उनका कहना है कि झारखंड में एनआरसी लागू किया जाएगा, जिसके जरिए चुन-चुन कर घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. वहीं, इसके बाद घुसपैठियों के बच्चों का आदिवासी दर्जा खत्म कर दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार यह भी कानून लाएगी कि घुसपैठियों का पति या पत्नी किसी पंचायत का मुखिया नहीं बन सकेगा.
हिमंता ने कहा कि आज संथाल परगना में आदिवासियों अस्मिता और पूरे झारखंड की सामाजिक व्यवस्था को घुसपैठियों ने बर्बाद कर दिया है. अगर ऐसे ही घुसपैठिए आते रहे तो झारखंड पूरी तरह से अलग हो जाएगा, डेमोग्राफी बदल जाएगी और यह मिनी बांग्लादेश बन जाएगा. संथाल परगना मिनी बांग्लादेश बनने की कगार पर है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे और कानूनी रास्ते से घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेंगे. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हम झारखंड को घुसपैठियों से और घुसपैठियों के प्रभाव से भी मुक्त करेंगे.