शिमला/पंचकूला:हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही सियासी माहौल गर्मा गया है. हिमाचल के कुछ विधायक हरियाणा के पंचकूला पहुंचे हैं. दरअसल राज्यसभा चुनाव में 9 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का अंदेशा जताया जा रहा है. हालांकि अभी चुनाव आयोग की ओर से नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं.
ये विधायक पहुंचे पंचकूला
क्रॉस वोटिंग के अंदेशा होने के बाद हिमाचल के कुछ विधायक हिमाचल नंबर की गाड़ियों में हरियाणा के पंचकूला पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों को हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में शिमला से पंचकूला तक लाया गया है. सूत्रों के मुताबिक इन विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ की टीम भी इनके साथ थी.
पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित PWD रेस्ट हाउस में पहुंची हिमाचल नंबर की कुछ गाड़ियों में कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्रदत्त लखनपाल नजर आए. माना जा रहा है कि कुल 6 कांग्रेस विधायक और 3 निर्दलीय विधायक यहां पहुंचे हैं. HP31D0033, HP80001, HP120023 नंबर की गाड़ियां पंचकूला पहुंची हैं. इन विधायकों के रेस्ट हाउस में पहुंचने के बाद आम जनता के लिए रेस्ट हाउस को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है और रेस्ट हाउस के बाहर सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं.