चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव 2024 हिमाचल की राजनीति में कई अध्याय जोड़ गया. राज्यसभा चुनाव के साथ ही छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम जारी है. दरअसल हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान इस दौरान तीन निर्दलीय विधायकों के अलावा सत्ताधारी प्रदेश कांग्रेस के 6 विधायकों ने भी भाजपा के हक में क्रॉस वोटिंग की. बाद में लकी ड्रॉ के जरिए कांग्रेस को अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर बीजेपी के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की. वहीं, हर्ष महाजन के जीतने के साथ ही कांग्रेस के बागी विधायक पंचकूला रेस्ट हाउस पहुंचे. हालांकि अब कांग्रेस के बागी विधायक अब पंचकूला से शिमला के लिए निकल गए हैं. सभी विधायक हिमाचल विधानसभा जाएंगे. सभी विधायक ताउ देवीलाल स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए रवाना हुए हैं.
पंचकूला रेस्ट हाउस पहुंचे थे हिमाचल कांग्रेस के विधायक: मंगलवार, 27 फरवरी को हिमाचल कांग्रेस के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के हर्ष महाजन के सिर जीत का ताज सज गया. इसके तुरंत बाद सभी कांग्रेस विधायकों को सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकूला रेस्ट हाउस लाया गया. इस दौरान मीडिया समेत अन्य किसी को भी रेस्ट हाउस के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद विधायकों को कड़ी सुरक्षा में पंचकूला सेक्टर-3 स्थित होटल हॉलीडे-इन ले जाया गया.
बहुमत होने पर भी हारी कांग्रेस: हिमाचल राज्यसभा की सीट के लिए कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था. लेकिन, निर्दलीय विधायकों समेत कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की क्रॉस वोटिंग से हिमाचल कांग्रेस चुनाव हार गई. राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में प्रदेश के सभी 68 विधायकों ने वोट किया.