राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर BSF की दो बड़ी कार्रवाई, तस्करी के लिए लाई जा रही 60 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त - Smuggling at Indo Pak Border - SMUGGLING AT INDO PAK BORDER

Heroine From Pakistan Border, भारत-पाक सीमा पर फिर हेरोइन की तस्करी का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात को दो कार्रवाई में बीएसएफ ने 60 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है.

पकिस्तान से हेरोइन की तस्करी
पकिस्तान से हेरोइन की तस्करी (ETV Bharat file photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 2:08 PM IST

अनूपगढ़.पाकिस्तान की ओर से भारत में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की कोशिश लगातार की जा रही है. शुक्रवार देर रात दो कार्रवाई में भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से कुल 12 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

दो कार्रवाई में 60 करोड़ की हेरोइन जब्त :बीएसएफ के जन संपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 13K के पास कैलाश पोस्ट के नजदीक ड्रोन के माध्यम से हेरोइन गिराई गई. बीएसएफ के जवानों ने तड़के 3.45 बजे ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने ड्रोन पर 25 से 30 राउंड फायर किए. फायरिंग की घटना के बाद ड्रोन आंखों से ओझल हो गया. बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने इलाके में सर्च शुरू किया. इसी दौरान एक खेत से दो पैकेट बरामद हुए.

पढ़ें.भारत-पाक सीमा से 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Heroin Recovered From India Pak Border

वहीं, अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में भी शुक्रवार देर रात को गांव 44 पीएस में ग्रामीणों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तस्कर भी हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों को देखकर तस्करों ने फरार होने की कोशिश की और हवाई फायरिंग की. तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की. तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन मौके से दो पैकेट हेरोइन बरामद हुए हैं. दोनों कार्रवाई को मिलाकर 12.88 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपए है. रायसिंहनगर क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ ने चार संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है.

Last Updated : Jun 15, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details