उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बर्फ'भारी' का ट्रेलर, अभी पिक्चर बाकी, 22 जनवरी के बाद बढ़ेंगी मुश्किलें - HEAVY SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में इस बार कई सालों की अपेक्षा अच्छी बर्फबारी हुई है. 22 जनवरी को भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.

HEAVY SNOWFALL IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में बर्फ'भारी' का ट्रेलर (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 8:13 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 9:30 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार प्रदेश में मौसम ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को खूब खुश किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 जनवरी के बाद प्रदेश के ऐसे इलाकों में बर्फबारी होने वाली है, जहां पर अब तक सिर्फ बारिश ही हुई है. यानी प्रदेश में मौसम इस बार बीते कुछ साल के मुताबिक बर्फबारी के लिहाज से बेहद बेहतर रहने वाला है.

उत्तराखंड में दिसंबर और जनवरी में सालों बाद हुई इतनी बर्फबारी:बीते कुछ सालों से उत्तराखंड में बर्फबारी जनवरी में धोखा दे रही थी. अगर बर्फबारी होती भी थी, तो इतनी मात्रा में नहीं होती थी कि पर्यटक ज्यादा दिनों तक उसका मजा ले पाएं, लेकिन इस बार दिसंबर महीने से पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई थी. उत्तरकाशी जिले के अमूमन पर्यटक स्थल इन दिनों बर्फबारी की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं. मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि कुछ सालों बाद यह परिवर्तन देखा गया है. हालांकि जनवरी और दिसंबर में उत्तराखंड में बर्फबारी होना यह मौसम की निरंतर प्रक्रिया है.

उत्तराखंड में बर्फ'भारी' का ट्रेलर (video-ETV Bharat)

केदारनाथ और बदरीनाथ में 5 से 7 फीट हुई थी बर्फबारी:केदारनाथ और बदरीनाथ में बीते तीन दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान इस बर्फबारी में भी धामों की रक्षा कर रहे हैं, उनके द्वारा जो तस्वीर सामने आ रही हैं. वो बता रही हैं कि केदारनाथ में किस तरह इस बार बर्फबारी ने चारों तरफ अपना ठिकाना बनाया है. केदारनाथ और बदरीनाथ में 5 से 7 फीट बर्फबारी हुई थी.

मौसम वैज्ञानिक बोले बर्फबारी हिमालय क्षेत्र के लिहाज से कम:मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार बर्फबारी अच्छी खासी हो रही है, लेकिन अभी भी -73% बर्फबारी हम रिकॉर्ड कर पाए हैं, जबकि यह आंकड़ा उत्तराखंड और हिमालय क्षेत्र के लिहाज से बेहद कम है. उन्होंने कहा कि और अत्यधिक बर्फबारी प्रदेश में हो तब जाकर यह आंकड़ा ठीक हो पाएगा.

इस महीने फिर होगी अधिक बर्फबारी:विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ साल बेहतर बर्फबारी तो कुछ साल कम बर्फबारी या बारिश होती रहती है, लेकिन इस बार जनवरी और दिसंबर के साथ-साथ फरवरी में भी प्रदेश में अच्छी खासी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी और 30 जनवरी के दिन प्रदेश में ऐसी जगह पर बर्फबारी और बारिश होगी, जहां पर अब तक बर्फबारी और बारिश नहीं हुई है. इसमें हम मसूरी को भी देख रहे हैं और नैनीताल के उन इलाकों को भी जहां पर अब तक बर्फबारी नहीं हुई है. पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर के साथ-साथ रुद्रप्रयाग के भी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अनुभव होगा.

यहां हैं मार्ग बंद: पिथौरागढ़ में घटियाबगड़ और लिपुलेख मार्ग बर्फबारी के कारण दो दिनों से बंद है. साथ ही गूंजी और ज्योलिकोंग बॉर्डर भी बर्फबारी की वजह से बंद है. साथ ही चकराता से उत्तरकाशी जाने वाली सड़क पर भी बर्फबारी अत्यधिक जमी हुई है. होली जाने वाले मार्ग पर भी गाड़ियों को सावधानीपूर्वक निकाला जा रहा है. साथ ही सभी पहाड़ी जनपदों में पाला और कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 17, 2025, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details