कोटद्वार: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आंतकी हमले में जनपद पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल ब्लाक के दो लाल शहीद हो गये हैं. 22 गढ़वाल राइफल के हवलदार कमल सिंह पुत्र स्वर्गीय केशर सिंह गांव करतिया/पापरी तहसील लैंसडाउन और राइफल मैन अनुज नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी डोबरिया गांव विकास खंड रिखणीखाल तहसील रिखणीखाल ने भारत मां के लिए अपने प्राण समर्पित कर दिये हैं.
लैंसडाउन तहसील के अन्तर्गत करतिया गांव निवासी हवलदार कमल सिंह रावत की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियां 5 वर्ष और 3 वर्ष की हैं. शहीद हवलदार के घर उनकी शहादत की सूचना मिलने के बाद से शोक की लहर बनी हुई है. शहीद की पत्नी और बेटियां सदमे में हैं. वहीं राइफल मैन अनुज नेगी की शादी नवंबर माह में हुई थी. शहीद राइफल मैन अनुज नेगी की शहादत की सूचना मिलते ही परिजन रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. आंतकी घटना के बाद लैंसडाउन रिखणीखाल तहसील दो जवानों शहादत के बाद शोक में डूबा हुआ है.