हाथरस :सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुगलगढ़ी के मध्य जीटी रोड के पास आयोजित जगत गुरु साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर निवासी न्यू काॅलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सिकंदराराऊ हाथरस और सहयोगी सेवादारों को नामजद किया गया है. एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है.
एफआईआर के मुताबिक आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम में जुटने वाली लाखों की भीड़ की स्थिति को छिपाते हुए करीब 80 हजार की भीड़ (श्रद्धालु) इकट्ठा होने की अनुमति मांगी थी. जिसके अनुसार पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ की सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन किया गया, किन्तु उक्त कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से स्थिति आउटआफ कंट्रोल हो गई.
जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जिसे ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सामान्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान मुख्य प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा प्रवचन के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे. इसी दौरान श्रद्धालु उनके आशीर्वाद और उनके पैरों की धूल लेने के लिए उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं की भगदड़ में नीचे बैठे, झुके श्रद्धालु दबने और कुचलने लगे और इसके बाद चीख पुकार मच गई.