हाथरस :सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के गांव रतिभानपुर मुगलगढ़ी में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 116 हो गई है. ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को भी दम घुटने की शिकायत हुई. वह गिरने पर घायल हुई हैं. जिन्हें हाथरस के बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 116 श्रद्धालुओं की मौत होने की पुष्टि मुख्य सचिव ने की है. साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. 11 घायलों को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनका चल रहा इलाज :एसआई सुषमा, एचसी शीला मौर्या, महिला सिपाही शिल्पी, श्रद्धालु छाया, चार साल का बच्चा लवी निवासी मेंडू, प्रेमादेवी निवासी मेंडू, भगवान देवी निवासी सुमिरतगढ़ी, माया देवी निवासी नवीपुर, सुनीता निवासी अजरोई, नामवती व सावित्री देवी निवासी नगला रूंद. सत्संग के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला हेडकांस्टेबल शीला मौर्या ने बताया कि वह ड्यूटी पर सत्संग स्थल पर तैनात थीं. सत्संग समापन के बाद सभी वहां से निकल रहे थे. उनकी ड्यूटी सबसे आगे थी. एकदम से भीड़ उठी, पब्लिक ज्यादा थी तो वह महिलाओं को निकाल रही थीं. तभी महिलाएं एक के ऊपर एक गिरती गईं. मुख्य सड़क तक पब्लिक बहुत ज्यादा थी. मेरा भी दम घुटने लगा और आंखों के सामने अंधेरा छा गया.