उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हाथरस हादसा: चश्मदीद महिला पुलिसकर्मी बोली, बाबा से आशीर्वाद पाने की होड़ में मची भगदड़, गिरती गईं महिलाएं; कुचलते हुए निकली भीड़ - Hathras stampede - HATHRAS STAMPEDE

हाथरस में कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग के दौरान भगदड़ (STAMPEDE IN BABA SATSANG) के पीछे मुख्य वजह बाबा नारायण साकार विश्व हरि का आशीर्वाद लेने की होड़ आ रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई दावा सामने नहीं आ रहा है. हादसे के दौरान सुरक्षा में तैनात कई महिला सिपाही भी घायल हुईं. देखें पूरी खबर...

हाथरस सत्संग हादसे में घायल महिला सिपाही.
हाथरस सत्संग हादसे में घायल महिला सिपाही. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 10:45 AM IST

STAMPEDE IN SATSANG OF HATHRAS (Video Credit-Etv Bharat)

हाथरस :सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के गांव रतिभानपुर मुगलगढ़ी में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 116 हो गई है. ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को भी दम घुटने की शिकायत हुई. वह गिरने पर घायल हुई हैं. जिन्हें हाथरस के बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 116 श्रद्धालुओं की मौत होने की पुष्टि मुख्य सचिव ने की है. साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. 11 घायलों को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनका चल रहा इलाज :एसआई सुषमा, एचसी शीला मौर्या, महिला सिपाही शिल्पी, श्रद्धालु छाया, चार साल का बच्चा लवी निवासी मेंडू, प्रेमादेवी निवासी मेंडू, भगवान देवी निवासी सुमिरतगढ़ी, माया देवी निवासी नवीपुर, सुनीता निवासी अजरोई, नामवती व सावित्री देवी निवासी नगला रूंद. सत्संग के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला हेडकांस्टेबल शीला मौर्या ने बताया कि वह ड्यूटी पर सत्संग स्थल पर तैनात थीं. सत्संग समापन के बाद सभी वहां से निकल रहे थे. उनकी ड्यूटी सबसे आगे थी. एकदम से भीड़ उठी, पब्लिक ज्यादा थी तो वह महिलाओं को निकाल रही थीं. तभी महिलाएं एक के ऊपर एक गिरती गईं. मुख्य सड़क तक पब्लिक बहुत ज्यादा थी. मेरा भी दम घुटने लगा और आंखों के सामने अंधेरा छा गया.

डीजीपी और मुख्य सचिव ने जाना घायलों का हाल

यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हाथरस सत्संग हादसे में अब तक 116 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके अलावा अलीगढ़, आगरा तथा एटा में 18 घायलों के इलाज की बात कही है. बताया कि जांच में यह बात भी सामने आनी चाहिए कि ऐसा क्या हुआ कि हादसे में जान ज्यादा लोगों की गई और घायल कम हुए. शासन ने इस मामले की जांच एडीजी और मंडलायुक्त को सौंपी है.

यह भी पढ़ें : हाथरस के सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, 109 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल - HATHRAS STAMPEDE LIVE UPDATES

यह भी पढ़ें : HATHRAS ACCIDENT: आगरा में भोले बाबा के आवास पर लटका ताला, घर के बाहर जुटे लोग - STAMPEDE IN BABA SATSANG

Last Updated : Jul 3, 2024, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details