हाथरस: हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. राजवीर सिंह दिलेर 65 साल के थे. इस बार बीजेपी ने उनका टिकिट काट कर अनूप बाल्मीकि को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है. राजवीर दिलेर की बुधवार को दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले उनका निधन हो गया. राजवीर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
राजवीर सिंह दिलेर और उनके पिता किशन लाल दिलेर का हाथरस से गहरा नाता था. बीजेपी से जुड़ा पुराना घराना है दिलेर का. राजवीर सिंह दिलेर ने इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते 2019 में हुए लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीते थे.
इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट कर अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि को टिकट थमाया था. राजवीर सिंह दिलेर हाथरस से अनूप वाल्मीकि के नाम की धोषणा होने के बाद से लगातार उनका सहयोग भी कर रहे थे.
सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजवीर सिंह दिलेर ने मंच भी साझा किया था. जहां अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र और हाथरस संसदीय सीट के प्रत्याशियों के पक्ष में पीएम मोदी ने प्रचार किया था.