हल्द्वानी:उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में गुरुवार 13 फरवरी को तलवारबाजी का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में भी हरियाणा ने एक गोल्ड मेडल जीता. इस तरह देखा जाए तो तलवारबाजी की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हरियाणा ने कुल चार गोल्ड मेडल जीते.
आखिरी दिन फेंसिंग प्रतियोगिता के फाइनल में महिलाओं की इपी टीम इवेंट में हरियाणा ने मणिपुर को 45-30 से हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. गुरुवार को देर शाम तक चले फेंसिंग प्रतियोगिता की पहली पाली में महिला टीम इपी मैच का आयोजन हुआ, जहां फाइनल में हरियाणा का मुकाबला मणिपुर से हुआ. हरियाणा ने मणिपुर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं मणिपुर को रजत और पंजाव व छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक मिला.
पांचवें दिन के खेल में फेंसिंग टीम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ने फॉइल इवेंट में सर्विसेज ने महाराष्ट्र टीम को 45-37 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता है. जबकि महाराष्ट्र को रजत और जम्मू एंड कश्मीर व पंजाब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
महिला वर्ग के फॉइल टीम इवेंट में तमिलनाडु ने 45-31 से हरियाणा को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता है. हरियाणा को रजत, मणिपुर और छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक मिला. बता दें कि कल हल्द्वानी में ही 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन है. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. तभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने हाथों से 39वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज मेघायल के सीएम को सौंपेंगे. 39वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी 2027 में मेघालय की मिली है.
पढ़ें---