अंबाला :हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर सियासी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. इसके अलावा अनिल विज ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी पलटवार किया है.
"हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है":तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर मंडराते ख़तरे पर बोलते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उन्हें विधायकों का कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. हमारे तरकश में कई तीर हैं. आगे बोलते हुए विज ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार है. तीन-तीन इंजन सरकार की रक्षा कर रहे हैं. नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास हर समस्या का हल है. वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि अगर जेजेपी कांग्रेस के साथ जाना चाहती है तो हम रोक नहीं सकते. ये सारी जिंदगी तो कांग्रेस के खिलाफ बोलते रहे और अब कांग्रेस के साथ जाना चाह रहे हैं.
"जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं " :राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे. उनके इस बयान पर तंज करते हुए अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस का इतिहास देखना चाहिए. इन लोगों का जन्म भी कांग्रेस के राज में ही हुआ था. इसके अलावा अनिल विज ने लालू प्रसाद यादव के धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के बयान पर बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के 28 ग्रुप है जो सारा दिन पेट्रोल के कनस्तर को लेकर घूमते हैं. जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं. 1947 में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाया. अब दोबारा ये ऐसी ही स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.