चंडीगढ़:हरियाणा की हॉट सीट करनाल से बीजेपी प्रत्याशी व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को पछाड़ते हुए जीत हासिल कर ली है. हालांकि शुरुआती रुझानों में मनोहर लाल पीछे चल रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी और हजारों की लीड से आगे हो गए. मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने करनाल से हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को हार का सामना करना पड़ा और मनोहर लाल खट्टर ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. मनोहर लाल के जीतने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
मनोहर लाल का राजनीतिक सफर: दरअसल, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पहली बार 2014 में करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था और पहली बार ही उन्होंने जीत हासिल की थी. अक्टूबर 2014 में हुए चुनाव में करनाल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने 63 हजार 773 मतों से जीत हासिल की. मनोहर लाल पहली बार विधायक बनाए गए और उन्होंने मुख्यमंत्री पद भी संभाला. इसके बाद 2019 में करनाल विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और जीत गए थे. जिसके बाद दोबारा सीएम पद का कार्यभार संभाला था. हालांकि लोकसभा चुनाव के ऐन पहले हरियाणा में बड़ा फेरबदल करते हुए बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंप दी और मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया.
देशभर में चर्चा का विषय बनी थी संजय भाटिया की जीत: जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले करनाल सीट पर बीजेपी के सांसद संजय भाटिया रहे थे. जिनको 2019 के चुनाव में करीब 71.7 % फीसदी वोट मिले थे. संजय भाटिया ने 2019 में देश की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. संजय भाटिया इस सीट पर 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को हराया था.