हरियाणा

haryana

करनाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले...हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:43 PM IST

Manohar Lal Won Election: हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच दिनभर कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीजेपी 2019 की तरह सभी दस सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से इतिहास रचने की उम्मीद में थी. लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी के उन मंसूबों पर पानी फेर दिया. हरियाणा की कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस बीच करनाल से बीजेपी के लिए खुशखबरी आई और यहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली.

haryana-election-result-update-manohar-lal-won-election-karnal-lok-sabha-seat
हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव (Etv Bharat)

चंडीगढ़:हरियाणा की हॉट सीट करनाल से बीजेपी प्रत्याशी व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को पछाड़ते हुए जीत हासिल कर ली है. हालांकि शुरुआती रुझानों में मनोहर लाल पीछे चल रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी और हजारों की लीड से आगे हो गए. मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने करनाल से हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को हार का सामना करना पड़ा और मनोहर लाल खट्टर ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. मनोहर लाल के जीतने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.

हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव (Etv Bharat)

मनोहर लाल का राजनीतिक सफर: दरअसल, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पहली बार 2014 में करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था और पहली बार ही उन्होंने जीत हासिल की थी. अक्टूबर 2014 में हुए चुनाव में करनाल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने 63 हजार 773 मतों से जीत हासिल की. मनोहर लाल पहली बार विधायक बनाए गए और उन्होंने मुख्यमंत्री पद भी संभाला. इसके बाद 2019 में करनाल विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और जीत गए थे. जिसके बाद दोबारा सीएम पद का कार्यभार संभाला था. हालांकि लोकसभा चुनाव के ऐन पहले हरियाणा में बड़ा फेरबदल करते हुए बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंप दी और मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया.

देशभर में चर्चा का विषय बनी थी संजय भाटिया की जीत: जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले करनाल सीट पर बीजेपी के सांसद संजय भाटिया रहे थे. जिनको 2019 के चुनाव में करीब 71.7 % फीसदी वोट मिले थे. संजय भाटिया ने 2019 में देश की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. संजय भाटिया इस सीट पर 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को हराया था.

2014 में बीजेपी की जीत: वहीं, करनाल सीट पर 2014 में बीजेपी प्रत्याशी अश्विनी चोपड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 60 हजार 147 वोटों से मात दी थी. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चोपड़ा को 49.84 फीसदी वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 19.64 फीसदी ही वोट प्राप्त हुए थे.

करनाल लोकसभा सीट में विधानसभा क्षेत्र: करनाल लोकसभा सीट में दो जिलों की 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें करनाल जिले से 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें करनाल विधानसभा, असंध, नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा शामिल है. जबकि चार विधानसभा पानीपत जिले की शामिल है. करनाल लोकसभा में पानीपत से पानीपत ग्रामीण, शहर, समालखा और इसराना शामिल है.

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में देखें हरियाणा की सभी 10 सीटें का रिजल्ट, कहां से कौन जीता

ये भी पढ़ें:भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर फिर से बीजेपी का कब्जा...धर्मबीर सिंह ने राव दान सिंह को दी शिकस्त

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details