दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये हैं हरियाणा चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले 5 उम्मीदवार, टॉप पर रहा यह मुस्लिम नेता - HARYANA ELECTION RESULT 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में BJP ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस के खाते में महज 37 सीटें आई हैं.

सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले 5 उम्मीदवार
सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले 5 उम्मीदवार (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2024, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार को सामने आ गए हैं. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस के खाते में महज 37 सीटें आई. चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल ने 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का परचम लहराया.

अगर पिछले चुनाव से तुलना करें तो कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है. बता दें कि 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटें ही मिली थीं. मंगलवार को आए परिणामों में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला और यहां जीत-हार बड़ी रोचक रही. वहीं, कुछ सीटों पर जीत बेहद आसान रही.

हरियाणा में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार

चुनाव में जिन पांच उम्मीदवारों ने सबसे बड़ी जीत हासिल की, उनमें से 4 भारतीय जनता पार्टी के हैं, जबकि 2 कैंडिडेट कांग्रेस के हैं. राज्य में सबसे बड़ी जीत कांग्रेस के मामन खान ने हासिल की. उन्होंने फिरोजपुर झिरका सीट से 98441 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 130497 वोट मिले.

वहीं, गढ़ी सांपला-किलोई सीट से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 71465 मतों के अंतर से चुनाव की दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कुल 108539 वोट हासिल किए. गुरुग्राम विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने चुनाव की तीसरी बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने 68045 मतों के अंतर से जीत हासिल की और कुल 122615 वोट हासिल किए.

बादशाहपुर से भाजपा के राव नरबीर सिंह ने 60705 मतों के अंतर से का स्वाद चखा. उन्होंने प्रदेश की चौथी बड़ी जीत हासिल की. उन्हें कुल 145503 वोट मिले. इसी तरह पानीपत ग्रामीण सीट से भाजपा के महिपाल ढांडा ने 50212 मतों के अंतर से प्रदेश की पांचवीं बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कुल 101079 वोट मिले.

यह भी पढ़ें- BJP का वह फॉर्मूला, जिसने हरियाणा से पहले कांग्रेस को गुजरात, उत्तराखंड और त्रिपुरा में किया था चित्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details