चंडीगढ़: लंबे इंतजार और बैठकों के दौर के बाद आखिरकार हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो ही गई. गुरुवार देर रात हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. हरियाणा की दस लोकसभा सीट हैं. जिनमें से एक सीट पर इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. लिहाजा कांग्रेस को हरियाणा की बाकी बची 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना था.
गुरुवार देर रात हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट: कांग्रेस ने अंबाला से वरुण चौधरी को टिकट दिया है. सिरसा से कुमारी सैलजा, हिसार से भूपेंद्र हुड्डा के करीबी जय प्रकाश, करनाल से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भूपेंद्र हुड्डा के करीबी राव दान सिंह और फरीदाबाद लोकसभा सीट से महेंद्र प्रताप को टिकट दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में दिखी भूपेंद्र हुड्डा की पावर: हरियाणा कांग्रेस की जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें SRK गुट के बजाय नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पावर देखने को मिली. चर्चा है कि भूपेंद्र हुड्डा अपने चहेतों को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे. बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, राव दान सिंह, वरुण चौधरी, दिव्यांशु बुद्धिराजा को भूपेंद्र हुड्डा टिकट दिलाने में कामयाब हुए. जबकि बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट नहीं मिला.