करनाल :हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और करनाल विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल पर बड़ा अटैक किया है. इसके अलावा नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तंज कसा है.
"जेल का फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे केजरीवाल" :चुनाव प्रचार करने के लिए करनाल पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के सवाल पर बोलते हुए कहा कि "पूरा मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल जेल गए, काफी दिन तक जेल के अंदर रहे, ऐसे में उन्हें जेल में फ्रस्टेशन हो रही थी और जेल से बाहर आकर स्वाति मालीवाल को घर में पीटने का काम किया जो कि महिलाओं का अपमान है."
"बापू मैदान छोड़ दिया, बेटे को फंसा गया":वहीं नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के लेटर बम पर बयान देते हुए कहा कि "कांग्रेस के अंदर काफी ज्यादा फूट है और वो मंचों से अकसर लोगों के सामने आती रहती है. कांग्रेस परिवारवाद के मोह में पूरी तरह से फंसी हुई है. दिल्ली में गांधी परिवार और हरियाणा में हुड्डा परिवार, दोनों ही परिवारवाद के मोह में फंसे हुए हैं. रोहतक में पार्टी के और भी सीनियर नेता थे, जो चुनाव लड़ने के काबिल थे, लेकिन परिवारवाद है. पहले बापू-बेटा चुनाव लड़े, दोनों की पीठ लग गई, अब बापू मैदान छोड़कर भाग गया है और बेटे को फंसा दिया है. अब वो भी चुनाव हारेगा. बाबरिया बेचारा क्या करेगा, वो लेटर लिखता रहेगा, लेकिन कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. "