दंतेवाड़ा: दस सालों से नक्सली संगठन में काम कर रहे पति पत्नी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पति भीमा पर पुलिस ने पांच लाख और पत्नी विमला पर तीन लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाले दंपत्ति सरकार की ''घर वापस आईए'' यानि ''लोन वर्राटू अभियान'' से प्रभावित हैं. 15 अगस्त से पहले दो हार्डकोर नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से पुलिस काफी खुश है. पति पति दोनों दंतेवाड़ा में हुए कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं.
हार्डकोर नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर: पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ माओवादियों को आत्मसर्पण कराने के लिए लोन वर्राटू और पूना नर्कोम अभियान चलाया गया है. सरकार की ओर से चलाए गए दोनों अभियानों को बड़ी सफलता मिल रही है. बड़ी संख्या में माओवादी हथियार छोड़ आत्मसमर्पण कर रहे हैं.