मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में आग, पिता और 2 बेटियों की जलकर मौत, एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड - gwalior building Fire - GWALIOR BUILDING FIRE

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में ड्राई फ्रूट कारोबारी के तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. घर के अंदर सो रहे हैं कारोबारी और उनकी दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे की देरी से पहुंची.

GWALIOR BUILDING FIRE
ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:18 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 9:53 AM IST

ग्वालियर।शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को एक मकान में भीषण आग लग गई. आग ने घर के तीन सदस्यों को लील लिया. पिता और दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग ने इसलिए और विकराल रूप ले लिया क्योंकि फायर ब्रिगेड को मकान तक पहुंचने की जगह ही नहीं मिली. इसके बाद मौके पर छोटी दमकल गाड़ियों को बुलवाया गया. बाद में एसडीआरएफ दमकल और अन्य साधनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस मशक्कत में घर के तीन सदस्यों विजय गुप्ता उनकी बेटियां याशिका और अनुष्का की जिंदा जलने से मौत हो गई.

ग्वालियर में जिंता जलकर तीन लोगों की मौत (Etv Bharat)

ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में आग

दरअसल कैलाश नगर में बीती शाम से ही बिजली बार-बार आ जा रही थी. इसी दौरान आधी रात को एक बार बिजली गई और जब आई, तब लोग सो रहे थे. इस बीच विजय गुप्ता के पड़ोसी अनिल कुशवाह को पता चला कि ड्राई फ्रूट का कारोबार करने वाले गुप्ता के मकान में आग लगी है. उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिसके कारण आग ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया. वहीं शवों को मकान की दीवार और तीसरे माले के गेट तोड़कर बाहर निकाला गया.

Also Read:

ग्वालियर में घर में ऊपर सोते रहे लोग नीचे दुकान में लगी भीषण आग, दूसरे के घर में जाकर बचाई जान - GWALIOR FIRE BROKE OUT SAREE SHOP

सिंगरौली में खड़ी कार बनी आग का गोला, नहीं थम रहा है गर्मी से आग लगने का सिलसिला - Singrauli Car Brunts into Ashes

सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे माता-पिता की मौत, बच्चों की हालत गंभीर, मजदूरी करने ग्वालियर आया था परिवार - gwalior blast Injured couple died

पिता और दो बेटियों की जलकर मौत

विजय गुप्ता ड्राई फ्रूट का कारोबार करते हैं. दूसरी मंजिल पर उनका गोदाम बना हुआ था और ऊपर की हिस्से में वह अपने परिवार के साथ रहते थे. इस आगजनी में विजय गुप्ता और उनकी दोनों बेटियां याशिका एवं अनुष्का की मौत हो गई. विजय गुप्ता श्री हरि कृपा ड्राई फ्रूट के नाम से कारोबार करते थे. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे.

Last Updated : Jun 20, 2024, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details