दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: असम के कारोबारी बनवाएंगे मोदी की 190 फीट की कांसे की प्रतिमा, भूमि पूजन किया - मोदी की प्रतिमा बनेगी

190 feet bronze statue of PM Modi : असम में एक व्यवसायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उन्होंने पीएम की 190 फीट ऊंची कांसे की प्रतिमा लगवाने की तैयारी की है. व्यवसायी ने इसके लिए भूमिपूजन भी शुरू कर दिया है.

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 6:03 PM IST

देखिए वीडियो

गुवाहाटी: गुवाहाटी शहर के एक व्यवसायी अपने प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल प्रतिमा बनाने की राह पर हैं. विशाल प्रतिमा की ऊंचाई 190 फीट होगी. यह प्रतिमा नबीन चंद्र बोरा नाम के एक व्यवसायी के प्रयास से बनाई जाएगी, जो एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत प्रशंसक हैं.

व्यवसायी नबीन बोरा गुवाहाटी के जलुकबारी में मुख्य बस स्टैंड के पास अपनी ही जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल प्रतिमा लगाने की तैयारी में हैं. उन्होंने प्रतिमा निर्माण के लिए सोमवार से तीन दिनों का भूमि पूजन शुरू कर दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बोरा ने कहा कि वह अपनी कमाई से खर्च कर करीब 200 करोड़ रुपये के बजट से अपनी जमीन पर प्रतिमा स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिमा, 60 फीट के बेस पर स्थापित की जाएगी. इस 60 फीट को मिलाकर कुल ऊंचाई 250 फीट होगी.

नबीन चंद्र बोरा ने कांसे से बनने वाली प्रतिमा का फाइनल डिजाइन तैयार कर लिया है. योजना के मुताबिक, 190 फीट ऊंची इस प्रतिमा के गले पर असमिया संस्कृति का गौरव प्रतीक गमोसा लगा होगा.

उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भी भेजा था जिसमें प्रतिमा स्थापित करने की योजना की जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र में उन्होंने इस 200 करोड़ रुपये को खर्च करने के लिए अपनी मेहनत की कमाई के स्रोत और संपत्ति का भी जिक्र किया है. उन्होंने प्रतिमा स्थापना की सारी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है.

उन्होंने बताया कि 2016 में प्रधानमंत्री से प्रशंसा पत्र मिलने के बाद उन्होंने इतनी बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा कि काम इसी साल शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपने हाथों से प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

उन्होंने कहा कि 'यह नरेंद्र मोदी के प्रति मेरा प्यार है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में से एक हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा बना सकूंगा. यह मेरा निस्वार्थ कार्य है. इसमें मेरे हित शामिल नहीं हैं. मैं राजनीति करने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं.'

ये भी पढ़ें

735 किमी पैदल चलकर मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा प्रशंसक, प्रधानमंत्री ने नहीं किया निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details