हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से जलन के साथ मुंह से निकला खून, डॉक्टर ने बताया एसिड

Gurugram Mouth Freshner Poisoning : क्या आप भी माउथ फ्रेशनर खाते हैं तो सतर्क हो जाइए. हरियाणा के गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाने से जलन के साथ मुंह से खून निकलने लगा. इसके बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. वहीं माउथ फ्रेशनर खाने वाले 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

Gurugram Mouth Freshner Poisoning Restaurant Peoples Take Mouth Freshner Gurugram Police Haryana News
गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाना लोगों को पड़ा भारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 8:54 PM IST

गुरुग्राम :देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाना लोगों को भारी पड़ गया. खाना खाने गए लोगों ने खाने के बाद जब माउथ फ्रेशनर लिया तो उनके मुंह में तेज़ जलन होने लगी और मुंह से खून निकलने लगा. हालात देखते ही रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया.

माउथ फ्रेशनर खाने से जलन :साइबर सिटी गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां खाना खाने के बाद कुछ लोगों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया. जैसे ही उन्होंने माउथ फ्रेशनर खाया, उनके मुंह में तेज़ जलन होने लगी और वो भी ऐसी कि उनके मुंह से आखिर खून तक निकल आया. तेज़ जलन की शिकायत के बाद वहां कोहराम मच गया. जलन से बचने के लिए परेशान लोगों ने पानी पीना शुरू कर दिया लेकिन जलन रुकने का नाम हीं नहीं ले रही थी. इस बीच मुंह से खून आता देख सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वेटर ने ऑफर किया था माउथ फ्रेशनर :जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 2 मार्च का है, जब गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में एक परिवार के 6 सदस्य सेक्टर 90 स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए हुए थे. पीड़ितों के मुताबिक खाना खत्म होने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट के वेटर ने माउथ फ्रेशनर का ऑफर दिया. उनमें से 5 सदस्यों ने माउथ फ्रेशनर लेकर खाना शुरू कर दिया. इस बीच अचानक से उन्हें मुंह में जलन होने लगी और मुंह से खून भी आने लगा. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद जब अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर को पैकेट दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसे एसिड बताया जिसे खाने से जान भी जा सकती है. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :सोहना में गैस सिलेंडर लीक होने से रेस्टोरेंट में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details