श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के पाथी नैला खनेध बसंत गढ़ इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने फायरिंग के आवाजे सुनीं. अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध गतिविधियों और आतंकवादियों की मौजूदगी की कुछ रिपोर्ट मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को कई गोलियों की आवाजें सुनी गईं, जिससे सुरक्षा बलों को संदेह हुआ कि इस समय कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनने के बाद इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया और आस-पास के इलाकों की घेराबंदी बढ़ा दी गई.
डीआईजी उधमपुर का बयान
इस संबंध में डीआईजी उधमपुर रायसी रेंज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "क्षेत्र में गतिविधि के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद आज तड़के हमारे बलों द्वारा एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पीएस बसंतगढ़ के खानेद क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह के साथ संपर्क स्थापित हो गया है. ऑपरेशन जारी है."