दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क बना रहे मजदूरों पर पलटा बालू लदा डंपर, तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत - GUJARAT ROAD ACCIDENT

गुजरात में दर्दनाक हादसा हुआ. सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के ऊपर डंपर पलट गया. तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी.

Gujarat Road accident
सांकेतिक तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2025, 4:05 PM IST

पालनपुर: गुजरात के बनासकांठा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. डंपर की चपेट में आने से तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक खेंगरपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ. मजदूरों पर बालू लदा डंपर पलट गया. घटना शनिवार शाम की है. रविवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

कैसे हुआ हादसाः पुलिस उपाधीक्षक एस.एम. वरोतरिया ने बताया कि "डंपर एक संकरे रास्ते से गुजरने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान पलट गया. सड़क निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के एक समूह पर गिर गया. हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी." मृतकों की पहचान रेणुकाबेन गनावा (24), सोनलबेन निनामा (22), इलाबेन भाभोर (40) और रुद्र (2) के रूप में हुई है.

दो घंटे बाद निकाला गयाः डंपर के नीचे कुछ मजदूरों के दबे होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. अधिकारियों के मुताबिक क्रेन और बुलडोजर की मदद से डंपर के नीचे फंसी महिलाओं और बच्चे को बाहर निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद चारों लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवः थराड के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि "चार लोगों को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." इस दौरान अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख पुकार मची रही. आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः तिरुमला से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details