अहमदाबाद: फर्जी जज मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन को 11 दिन की रिमांड पूरी होने के बादअहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही सैमुअल क्रिश्चियन के साथी दिलीप राठौड़ को भी अदालत में पेश किया गया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों की और रिमांड की मांग नहीं की, इसलिए कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोप है कि, मौरिस क्रिश्चियन कथित तौर पर फर्जी कोर्ट चलाकर फर्जी फैसले सुना रहा था.
खबर के मुताबिक, अहमदाबाद के सिटी सिविल कोर्ट में एक फर्जी कोर्ट पकड़ा गया था. ऐसे फर्जी कोर्ट का खुलासा होते ही पूरे गुजरात में हड़कंप मच गया था. फर्जी मध्यस्थ बनकर जमीन का ऑर्डर देने वाले मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन नाम के व्यक्ति के खिलाफ करंज पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी. अहमदाबाद में फर्जी कोर्ट रूम बनाकर फर्जी जज बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन को आज रिमांड पूर्ण होने पर अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में पेश किया गया.
बता दें कि, पिछले ट्रायल के दौरान आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपी ने कोर्ट को बताया कि, पुलिस ने जुर्म कबूल करने के लिए उससे मारपीट की. आरोपी की शिकायत सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को मेडिकल चेकअप कराने की इजाजत दे दी. फिर अगले दिन एक बार फिर आरोपी मॉरिस सैमुअल को मेट्रो कोर्ट में पेश किया गया और आरोपी की रिमांड अर्जी पर सुनवाई हुई.