दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतुल सुभाष की मौत के बाद आयशा की दर्दनाक कहानी की हो रही चर्चा, जानें - ATUL SUBHASH CASE

अतुल सुभाष की मौत के बाद गुजरात की आयशा का पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसने 2021 में नदी में छलांग लगा दी थी.

Gujarat ayeshas heartbreaking story viral amid debate on atul subhash case
अतुल सुभाष की मौत के बाद आयशा की दर्दनाक कहानी की हो रही चर्चा, जानें (वीडियो के स्क्रीनशॉट)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2024, 8:21 PM IST

हैदराबाद: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 34 वर्षीय सुभाष ने पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने से पहले उन्होंने करीब 80 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया. साथ ही 24 पन्नों का नोट लिखकर अपनी मौत के लिए पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है.

अतुल सुभाष और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहे हैं और कई लोग सरकारी तंत्र पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.

सुभाष की मौत की चर्चा के बीच गुजरात की आयशा का केस भी सोशल मीडिया पर लोग साझा कर रहे हैं. आयशा ने 25 फरवरी, 2021 को नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. आत्महत्या करने से पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसे अपने पति आरिफ को भेजा था. वीडियो में उसने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि, "मैं दुआ करती हूं कि यह प्यारी नदी मुझे अपने गले लगा ले."

इस पुरानी घटना को अतुल सुभाष केस से जोड़ रहे हैं और लोग आयशा का ये वीडियो साझा कर रहे हैं.

आयशा और आरिफ दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. उनकी शादी 2018 में हुई थी. इसके बाद आयशा पति के साथ अहमदाबाद के वातवा क्षेत्र में रहती थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. आयशा की मौत के मामले में निचली अदालत द्वारा पति आरिफ को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

सुभाष और आयशा के मामले एक जैसे हैं, लेकिन उनकी मौत के लिए जिम्मेदार किरदार बिलकुल उलट हैं. सुभाष ने जहां अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, आयशा ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दोनों ही मामलों से समाज में व्याप्त बुराइयां उजागर होती हैं.

यह भी पढ़ें-अतुल सुभाष की आत्महत्या पर फूटा गुस्सा, एक्टिविस्ट बोलीं- सिर्फ लड़कियों की होती है सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details